Advertisement
रांची : जतरा टांड़ सरना समिति ने लोगों को किया सम्मानित
रांची : बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति कोकर द्वारा करमा पूजा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज के विकास में योगदान देनेवालों व मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इनमें सौरभ सौर, सागर सौर, सुनीता कच्छप, पायल कुजुर, ऋतिक कुमार, अनमोल कुजूर, मोनो हेमरोम, मुन्नी मुंड़ा, अर्बन लकड़ा, मुकेश लकड़ा, […]
रांची : बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति कोकर द्वारा करमा पूजा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज के विकास में योगदान देनेवालों व मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इनमें सौरभ सौर, सागर सौर, सुनीता कच्छप, पायल कुजुर, ऋतिक कुमार, अनमोल कुजूर, मोनो हेमरोम, मुन्नी मुंड़ा, अर्बन लकड़ा, मुकेश लकड़ा, छोटी मुंडा इत्यादि शामिल थे.
मौके पर वार्ड पार्षद अर्जुन यादव, दिनेश मुंडा, अमित मुंडा, विजय मुंडा, मुन्ना मुंडा, मंजू मुंडा, रश्मि कुजुर, करमा मुंडा सहित गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश मुंडा व संचालन कंचन मुंडा ने की.
करमा पूजा समिति, महुरम टोली : करमा पूजा समिति, महुरम टोली, गाड़ी बूटी द्वारा हनुमान मंदिर के निकट अखड़ा में करमा पूजा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रांची के सांसद राम टहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा शामिल हुईं. सांसद और मेयर के हाथों पूजा करनेवाली सभी सौ महिलाओं को साड़ी दी गयी.
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार महतो, सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार, मेडिका हॉस्पिटल के जीएम अनिल कुमार, डॉ आनंद श्रीवास्तव, संरक्षक सुखनाथ महतो, देवनारायण महतो, झरी महतो, आनंद महतो, दिलीप उरांव, सहेस्वर मुंडा, अशोक पंडित, योगेश कुमार, भारती कुमारी, रिंकी कुमारी, मानती देवी, व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement