Advertisement
रांची : संस्कृति ही हमारी पहचान : बाबूलाल
रांची : दहिसोत बनहोरा के इंद टोंगरी में करम पर्व के दूसरे दिन शनिवार को इंद जतरा का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संस्कृति व परंपरा ही आदिवासियों की पहचान है. इसलिए अपनी परंपरा व संस्कृति कभी नहीं छोड़ें. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, झाविमो […]
रांची : दहिसोत बनहोरा के इंद टोंगरी में करम पर्व के दूसरे दिन शनिवार को इंद जतरा का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संस्कृति व परंपरा ही आदिवासियों की पहचान है. इसलिए अपनी परंपरा व संस्कृति कभी नहीं छोड़ें.
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, सचिव सरोज सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव ने भी संबोधित किया.
इससे पूर्व जतरा स्थल पर पहान जोलजस तिर्की ने पूजा-अर्चना करायी. आयोजन में सुनील टोप्पो, मुखिया नीलम तिर्की, संजय तिर्की, एल्विन टोप्पो, विकास तिर्की, जुवेल कुजूर, सुनील गाड़ी, अजय टोप्पो, रवि तिर्की, मिथलेश तिर्की, अजय तिर्की, महरू तिर्की व ग्रामीणों का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement