Advertisement
रांची : इरगू टोली में दो पक्षों के बीच सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश हो गयी नाकाम
धार्मिक स्थल की दीवार पर लघुशंका करने पर विवाद रांची : किशोरगंज के पास स्थित इरगू टोली में दो पक्षों के बीच सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश नाकाम हो गयी. पुलिस और मोहल्ले के अमनपसंद लोगों ने बात कर तनाव खत्म कराया. पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में तनाव का माहौल था. मंगलवार को थोड़ी […]
धार्मिक स्थल की दीवार पर लघुशंका करने पर विवाद
रांची : किशोरगंज के पास स्थित इरगू टोली में दो पक्षों के बीच सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश नाकाम हो गयी. पुलिस और मोहल्ले के अमनपसंद लोगों ने बात कर तनाव खत्म कराया. पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में तनाव का माहौल था. मंगलवार को थोड़ी देर के लिए हंगामा भी हुआ.
स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये सनहा में लिखा गया है कि 15 सितंबर को लोरिक मिस्त्री लेन कुम्हार टोली स्थित एक धार्मिक स्थल परिसरकी दीवार पर अफसर अंसारी, जोएब अंसारी व इरफान अंसारी रात करीब 8.30 बजे अपने दोस्तों के साथ लघु शंका कर रहा था.
उस समय वहां मौजूद मनीष कुमार ने उन्हें मना किया. इस पर उनके बीच कहा-सुनी होने लगी. फिर 16 सितंबर को अफसर अंसारी ने देसी कट्टा मनीष को दिखाते हुए धमकी दी कि उसे और उसके सहयोगियों को खत्म कर दिया जायेगा. आरोप है कि 17 सितंबर को अफसर ने मनीष के घर में घुसकर उसकी मां को धमकी दी कि बेटे को घर में रखें, वरना जान से मार देंगे. इसके बाद स्थानीय लोग जमा हुए और उन्हें खदेड़ा. तब वह भाग गया.
कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस से नाराज थे लोग
मंगलवार की सुबह लोरिक मिस्त्री लेन में स्थानीय लोग जमा हो गये और उन तीनों को पकड़ने की मांग करने लगे. लोगों ने हरमू रोड से न्यू मधुकम जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय लोग इस बात से नाराज थे कि पुलिस को दो दिन पहले सूचना दी गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच जय सिंह यादव, ललित नारायण ओझा, संजय जायसवाल, राहुल चौधरी, अशोक शर्मा, जगदीश वर्मा, दिनेश प्रजापति, रवि प्रजापति, सुधीर सिंह आदि के साथ पुलिस व स्थानीय लोगों की बैठक हुई. दूसरे पक्ष के लोग भी आये. दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि वर्षों से यहां लोग शांति से रहते आये हैं. तीनों ने जानबूझ कर शरारत की है. तीनों पर कार्रवाई हो. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में तीनों को गिरफ्तार करने की बात कही.
अारोपी ने हथियार दिखा धमकाया, लोग आक्राेशित
एक पक्ष के लोगों ने बताया कि रविवार को एक समुदाय के शरारती तत्व ने एक धार्मिक स्थल की दीवार पर लघुशंका कर दी. इस कारण दूसरे पक्ष के साथ उसकी कहा-सुनी हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि उस पर कार्रवाई की मांग को लेकर सुखदेव नगर थाने में सनहा भी दिया गया. सनहा की खबर मिलते ही संग्राम चौक निवासी एक युवक को दूसरे पक्ष के युवक ने हथियार दिखाकर धमकाया.
इस कारण सोमवार की शाम को मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये़ फिर तय हुआ कि अगले दिन इस पर बातचीत की जायेगी. मंगलवार की सुबह संग्राम चौक में एक पक्ष के लोग जमा हो गये. लोग आरोपी अफसर अंसारी, जोएब अंसारी व इरफान अंसारी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बाद में कोतवाली डीएसपी ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर तीनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement