27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : केंद्रीय टीम के सामने ही फेल हो गयी सदर अस्पताल की यूरिन जांच मशीन

निरीक्षण करने पहुंची कॉमन रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम रांची : कॉमन रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम रविवार को सदर अस्पताल पहुंची. टीम का नेतृत्व मध्य प्रदेश के निदेशक प्रमुख डॉ जेएल मिश्रा कर रहे थे. टीम ने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, जांच घर, ओटी का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई […]

निरीक्षण करने पहुंची कॉमन रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम
रांची : कॉमन रिव्यू मिशन की चार सदस्यीय टीम रविवार को सदर अस्पताल पहुंची. टीम का नेतृत्व मध्य प्रदेश के निदेशक प्रमुख डॉ जेएल मिश्रा कर रहे थे. टीम ने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, जांच घर, ओटी का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई खामियां मिली, जिसे सुधारने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया. टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी.
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम सदर अस्पताल के यूरिन जांच घर गयी. टीम को बताया गया कि यहां दो मशीनें हैं, जिससे मरीजों के यूरिन की जांच की जाती है. टीम के निर्देश पर एक कर्मचारी ने मशीन को चालू करने की कोशिश की, लेकिन मशीन चालू नहीं हुई. इसके बाद दो कर्मचारियों को लगाया गया, लेकिन वे भी मशीन को चालू नहीं कर पाये. इसके बाद टीम के सदस्यों ने कहा : छोड़ दीजिये. लगता है मशीन काम नहीं कर रही, नयी मशीन मंगवा लीजिये.
पानी की व्यवस्था नहीं होने पर जतायी नाराजगी : टीम ने अस्पताल में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. कहा : इतना बड़ा अस्पताल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पीने के पानी जैसी मूलभूत समस्या नहीं है.
टीम ने उपाधीक्षक निर्देश दिया कि तत्काल पानी की व्यवस्था करायें. टीम ने अस्पताल में मरीजों के इलाज और उन्हें मिलने वाली सेवाआें की भी जानकारी ली. साथ ही दीवाराेें पर लगे डिसप्ले बोर्ड का फोटाे भी खींचा. केंद्रीय टीम में डॉ जुबैद कमल, डॉ अजीत कुमार आदि शामिल थे. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से उपाधीक्षक डॉ एके झा, एसीएमओ डॉ नीलम चौधरी सहित डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे.
ब्लड बैंक और कंगारू मदर केयर सेंटर को देख जतायी प्रसन्नता
केंद्रीय टीम ने ब्लड बैंक और कंगारू मदर केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया. ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की व्यवस्था देख प्रसन्नता जाहिर की. वहीं, कंगारू मदर केयर सेंटर व थैलेसिमिया डे-केयर की सुविधाओं की प्रशंसा भी की.
अधीक्षक डॉ एके झा ने बताया कि अस्पताल का संचालन अभी कुछ माह पहले ही शुरू हुआ है. धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं. हालांकि, टीम ने अस्पताल में आइसीयू नहीं होने पर नाराजगी जतायी. इस पर उपाधीक्षक ने बताया कि इसका प्रपोजल सरकार को भेज दिया गया है.
दिन भर होती रही सफाई
केंद्रीय टीम के निरीक्षण से पहले कर्मचारी अस्पताल परिसर को साफ करने में जुटे थे. कोई मशीन की सफाई कर रहा था, तो काेई अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को हटा रहा था. सुबह से अस्पताल परिसर में तीन से चार बार सफाई की जा चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें