Advertisement
रांची : स्कूलों के विलय के बाद बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला
रांची : स्कूलों के विलय के बाद रांची जिले में बड़े पैमाने पर शिक्षकों और पारा शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इस संंबंध में जिला शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार 13 सितंबर तक सभी शिक्षकों से आपत्तियां दर्ज करने को कहा गया था. पारा शिक्षकों का तबादला […]
रांची : स्कूलों के विलय के बाद रांची जिले में बड़े पैमाने पर शिक्षकों और पारा शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इस संंबंध में जिला शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार 13 सितंबर तक सभी शिक्षकों से आपत्तियां दर्ज करने को कहा गया था. पारा शिक्षकों का तबादला उसी ग्राम पंचायत या पड़ोसी पंचायत में किया गया है.
हर स्कूल में कम से कम एक नियमित शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं. शिक्षकों का तबादला एनआइसी रांची के सॉफ्टवेयर के माध्यम से हुआ है. शिक्षकों के डाटावेस को रेंडमाइज भी किया गया है. जिले के सरकारी एवं पारा शिक्षकों का डाटाबेस प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अवर विद्यालय निरीक्षक ने सत्यापित किया है.
शारीरिक विकलांग, असाध्य रोग से पीड़ित एवं 31 अगस्त 2020 तक सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों को इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है. उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों को अपर प्राइमरी ग्रेड में उसी स्कूल में पदस्थापित किया गया है. यदि किसी भी शिक्षक को आपत्ति हो, तो 13 सितंबर तक अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद दिये गये आवेदनाें पर विचार नहीं किया जायेगा.
कई शिक्षकों ने आपत्ति की
कई शिक्षकों ने इस तबादले का विरोध किया है. कई पारा शिक्षकों का कहना है कि उन्हें काफी दूर भेज दिया गया है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि जिस पंचायत में वह पदस्थापित हैं, उसमें या बगल के पंचायत में प्रतिनियुक्त किया जाये. लेकिन कुछ शिक्षकों को स्कूल से 12-13 किमी दूर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इसकाे लेकर आपत्तियां दर्ज करने का निर्णय लिया गया है.
1688 शिक्षकों का तबादला
रांची : रांची जिले में कुल 1688 शिक्षकों का तबादला हुआ है. इनमें सरकारी शिक्षकों की संख्या 1204 है. वहीं, पारा शिक्षकों की संख्या 484 है.
प्रखंड संख्या
अनगड़ा 102
नगड़ी 60
बेड़ो 85
राहे 48
बुढ़मू 124
रातू 55
तमाड़ 95
ओरमांझी 107
रांची-1 63
रांची-2 102
प्रखंड संख्या
नामकुम 115
बुंडू 82
सिल्ली 62
चान्हो 131
सोनाहातू 61
इटकी 32
कांके 139
खलारी 52
लापुंग 91
मांडर 82
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement