18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता : बंधु तिर्की

मांडर विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी चुनावी रणनीति रांची : झाविमो महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता जाति व धर्म से ऊपर उठ कर आम लोगों के हित के लिए कार्य करे़ं कार्यकर्ता 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जायें.पंचायत स्तर पर अभियान चलाये़ं भाजपा की रघुवर सरकार को […]

मांडर विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी चुनावी रणनीति
रांची : झाविमो महासचिव बंधु तिर्की ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता जाति व धर्म से ऊपर उठ कर आम लोगों के हित के लिए कार्य करे़ं कार्यकर्ता 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जायें.पंचायत स्तर पर अभियान चलाये़ं भाजपा की रघुवर सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले़ं श्री तिर्की रविवार को राजधानी के बजरा में मांडर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि भाजपा जाति व धार्मिक उन्माद फैला कर सरकार में बने रहना चाहती है़
यह सरकार आदिवासी, गरीब व किसान विरोधी है़ श्री तिर्की ने मांडर के सभी पांच प्रखंडों में सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया. मौके पर मंगलेश्वर उरांव, जमील मालिक, जयंत बारला, राजन, नवल, इस्तियाक, शिव उरांव, शाकिर इस्लाही,पंचु मिंज, मोरहा उरांव, मजकूर सिद्दीकी, आरिफ हसन,मारवाड़ी उरांव, आबिद अंसारी,सेरोफिना मिंज, मनकू उरांव, निकुंज होरो आदि मौजूद थे.
20 तक मंडल स्तर पर कमेटी बनायेगा महानगर झाविमो
रांची : महानगर झाविमो के पदाधिकारियों को 20 सितंबर तक मंडल स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है. कमेटी का गठन कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपनी है. रविवार को महानगर झाविमो के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें सभी मंडल, वार्ड व मुहल्ले स्तर पर कमेटी गठन करने काे कहा गया है. बैठक में महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के काम में महानगर कमेटी जुट गयी है.
महानगर से लेकर मंडल, वार्ड के साथ मुहल्ले स्तर पर संगठन की इकाई खड़ा की जा रही है. बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए महावीर नायक को रांची महानगर का सचिव, अफताब आलम को युवा मोर्चा का सचिव, मो अशरफ खान को अधिवक्ता मंच का उपाध्यक्ष और रुबिना यास्मिन को महिला मोर्चा का महानगर सचिव मनोनीत किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें