Advertisement
रांची : दो से पांच सितंबर तक बैंकों में नहीं हो पायेगा कोई काम
रांची : सितंबर के पहले सप्ताह में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा. वहीं, विभिन्न बैंकों के एटीएम में भी पैसों की किल्लत होने की आशंका है. इससे आमलोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आपको बैंकों से संबंधित कोई काम है, तो उसे दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) के भीतर निबटा लें. जानकारी […]
रांची : सितंबर के पहले सप्ताह में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा. वहीं, विभिन्न बैंकों के एटीएम में भी पैसों की किल्लत होने की आशंका है. इससे आमलोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आपको बैंकों से संबंधित कोई काम है, तो उसे दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) के भीतर निबटा लें.
जानकारी के अनुसार दो सितंबर से लेकर पांच सितंबर तक लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे. दो सितंबर को रविवार है, जबकि तीन सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. इसके बाद चार और पांच सितंबर को आरबीआइ के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे.
चार और पांच को खुली रहेंगी बैंकों की शाखाएं : चार और पांच सितंबर को विभिन्न बैंकों की शाखाएं जरूर खुली रहेंगी, लेकिन आरबीआइ के कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण कई काम बाधित होंगे. एनइएफटी, आरटीजीएस, फॉरेन एक्सचेंज समेत कई काम ठप रहेंगे. यही नहीं चेक और डिमांड ड्राफ्ट क्लियरिंग का काम भी ठप रहेगा. बैंकों में केवल छोटे-मोटे काम ही हो पायेंगे.
इसलिए अवकाश पर रहेंगे आरबीआइ के कर्मी : आरबीआइ के कर्मियों की प्रमुख मांगों में अंशदायी भविष्य निधि यानी सीपीएफ का विकल्प चुनने वालों को पेंशन योजना का लाभ लेने का विकल्प देने और 2012 से नियुक्त कर्मचारियों को अतिरिक्त भविष्य निधि लाभ देना शामिल है.
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के राज्य सचिव प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि चार दिनों तक बैंकों के कामकाज प्रभावित रहेगा. छोटे-मोटे काम ही हो पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement