27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 14 महीने में पेट्रोल 11.91 रुपये और डीजल 17.09 रुपये महंगा

राजेश कुमार डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम लागू होने के बाद लगातार बढ़ी कीमतें रांची : सरकारी तेल कंपनियां 15 जून 2017 तक महीने में दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समीक्षा के बाद वृद्धि या कमी करती थी. एक जुलाई 2017 को पेट्रोल की कीमत 65.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56.58 […]

राजेश कुमार
डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम लागू होने के बाद लगातार बढ़ी कीमतें
रांची : सरकारी तेल कंपनियां 15 जून 2017 तक महीने में दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समीक्षा के बाद वृद्धि या कमी करती थी. एक जुलाई 2017 को पेट्रोल की कीमत 65.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56.58 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, 29 अगस्त 2018 को पेट्रोल की कीमत 77.83 रुपये और डीजल की कीमत 73.67 रुपये प्रति लीटर हो गयी. वहीं, आठ माह (जनवरी से अगस्त 2018) में पेट्रोल 71.33 रुपये से बढ़ कर 77.83 रुपये और डीजल 63.13 रुपये प्रति लीटर से बढ़ कर 73.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इन आठ महीनों में पेट्रोल 6.50 रुपये और डीजल 10.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से बढ़े दाम
तेल कंपनियों के वरीय अधिकारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. इस वजह से क्रूड ऑयल का आयात महंगा हो रहा है. यही कारण है कि ईंधन के दाम बढ़ रहे हैं.
एसोसिएशन ने कहा : दाम बढ़ने से कम हो रही बिक्री
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद सिंह कहते हैं कि जैसे-जैसे कीमतें बढ़ रही हैं, पंप डीलरों को पूंजी की भी समस्या हो रही है. तेल मंगाने में अधिक पूंजी की जरूरत पड़ रही है. इससे बिक्री में भी कमी आयी है. आमलोगों को भी परेशानी हो रही है.
पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से परेशानी काफी बढ़ गयी है. जनवरी में डीजल लगभग 63 रुपये प्रति लीटर था. आज डीजल 73 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है.
सिद्धार्थ जायसवाल
पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से पूरा बजट गड़बड़ा गया है. पहले एक महीने में 1,000 से 1,200 रुपये लगते थे. आज हर महीने में 1500-1,600 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
सिद्धार्थ कुमार
पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि समझ में ही नहीं आ रहा है कि क्या किया जाये. कभी-कभी तो लगता है कि गाड़ी घर पर ही लगा दें, पर क्या करें इसके बिना काम ही नहीं चलता है.
जॉन
पेट्रोल लगभग 78 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यही स्थिति रही, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच जायेगा. सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.
गौतम आचार्य
2017 में इस तरह बढ़ती गयी कीमतें
दिन पेट्रोल डीजल
एक जुलाई 65.92 56.58
एक अगस्त 67.74 58.82
एक सितंबर 70.77 60.44
एक अक्तूबर 71.95 62.31
एक नवंबर 70.68 61.07
एक दिसंबर 70.74 61.77
2018 में इस तरह बढ़ती गयी कीमतें
दिन पेट्रोल डीजल
एक जनवरी 71.33 63.13
एक फरवरी 73.75 67.73
एक मार्च 72.59 65.79
एक अप्रैल 74.29 68.22
एक मई 74.99 69.63
एक जून 77.87 73.05
एक जुलाई 75.72 71.15
29 अगस्त 77.83 73.67
नोट : पेट्रोल और डीजल के दाम रुपये प्रति लीटर में
डीजल में 13.88 रुपये और पेट्रोल में 16 रुपये प्रति लीटर टैक्स लेती है राज्य सरकार
ग्राहकों से प्रति लीटर डीजल के लिए राज्य सरकार 13.88 रुपये टैक्स के नाम पर लेती है. वर्तमान में ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए 73.67 रुपये प्रति लीटर देना पड़ रहा है. एक लीटर डीजल का बेसिक प्राइस 57.57 रुपये है. केवल झारखंड सरकार प्रति लीटर एक रुपये सेस के नाम पर लेती है. जबकि 22 प्रतिशत टैक्स के हिसाब से कुल 13.88 रुपये प्रति लीटर टैक्स राज्य सरकार ले रही है. इस प्रकार कुल 71.45 रुपये प्रति लीटर हुआ.
डीलर कमीशन जोड़ कर कीमत 73.67 रुपये प्रति लीटर है. इस 2.21 रुपये में 39 पैसा प्रति लीटर ऑयल कंपनी डीलर्स से लाइसेंस फीस रिकवरी के नाम पर काट लेती है. इस प्रकार डीलर को 1.73 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलता है. इसमें तेल का लॉस, स्टाफ पेमेंट, बिजली, टेलीफोन का बिल सहित अन्य खर्च डीलर को उठाना पड़ता है.
इसी प्रकार एक लीटर पेट्रोल का बेसिक प्राइस 58.51 रुपये प्रति लीटर है. राज्य सरकार सेस के नाम पर एक रुपये प्रति लीटर और 15 रुपये प्रति लीटर वैट लेती है. कुल 16 रुपये प्रति लीटर टैक्स के नाम पर लेती है. वर्तमान मूल्य 77.83 रुपये है. इसमें 3.32 रुपये प्रति लीटर में 47 पैसे रुपये प्रति लीटर ऑयल कंपनी काट लेती है. डीलर को कमीशन 2.85 रुपये प्रति लीटर मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें