27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वास्थ्य जांच के बाद ही अभिभावकों को सौंपे जायेंगे बच्चे : आरती कुजूर

रांची : बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के हिनू स्थित शिशु भवन के 22 बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने खूंटी उपायुक्त को पत्र भी लिखा है. श्रीमती कुजूर ने आग्रह किया है कि बच्चों की स्वास्थ्य की जांच […]

रांची : बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के हिनू स्थित शिशु भवन के 22 बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने खूंटी उपायुक्त को पत्र भी लिखा है.
श्रीमती कुजूर ने आग्रह किया है कि बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कर पूरी तरह फिट पाये जाने पर ही उन्हें अभिभावकों को सौंपा जाये. हिनू स्थित शिशु भवन से इन बच्चों को छह जुलाई को रांची बाल कल्याण कमेटी ने शिफ्ट कर दिया था.
इसके बाद बच्चों को दूसरे स्थान पर रखा गया था. इनमें से कुछ बच्चे बीमार हो गये थे, जिन्हें बाद में खूंटी के सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया था. खूंटी सीडब्ल्यूसी को ही बच्चों के अभिभावकों की पहचान कर सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. फिलहाल, इन बच्चों को खूंटी के सहयोग विलेज में रखा गया है. यहां कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी.
एक बच्ची गंभीर रूप से बीमार हो चुकी थी, उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया गया, जिसकी मौत हो गयी. यहां रहने वाले कई और बच्चों की तबीयत खराब है. फिलहाल, बीमार कुछ बच्चों का रांची के रानी चिल्ड्रेन होम में इलाज चल रहा है. आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर के अनुसार बीमार बच्चों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें