Advertisement
सिदरौल सब स्टेशन से एयरपोर्ट सब स्टेशन में बिजली बहाल
रांची : 33 केवी एयरपोर्ट सब स्टेशन को सिदरौल सब स्टेशन से बिजली बहाल कर दी गयी है. सोमवार को सिदरौल लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण दोपहर 1:15 बजे से शाम 4.25 बजे तक बिजली बंद थी. इस कारण हिनू, एयरपोर्ट रोड, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, किलर्बन कॉलोनी, लोअर हिनू, हराटांड, हुंडरू, शुक्ला […]
रांची : 33 केवी एयरपोर्ट सब स्टेशन को सिदरौल सब स्टेशन से बिजली बहाल कर दी गयी है. सोमवार को सिदरौल लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण दोपहर 1:15 बजे से शाम 4.25 बजे तक बिजली बंद थी. इस कारण हिनू, एयरपोर्ट रोड, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, किलर्बन कॉलोनी, लोअर हिनू, हराटांड, हुंडरू, शुक्ला कॉलोनी, मेन रोड, मणिटोला सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे.
साकेत नगर सहित कई इलाके में उपभोक्ताओं ने दोपहर 12 बजे से ही बिजली बंद रहने की शिकायत की थी. उधर, खराब पड़े केबल की जगह फिलहाल लाइन को अोवर हेड वायर से बिजली दी जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात उस काम को पूरा कर लिया जायेगा. सब कुछ सामान्य रहा, तो मंगलवार को नामकुम-कुसई लाइन से बिजली बहाल हो जायेगी.
उधर, खराब पड़े केबल को तीन से चार दिनों के अंदर बदला जायेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा कि मंगलवार से उपभोक्ता को सामान्य रूप से बिजली मिलने लगेगी. गौरतलब है कि शनिवार शाम केबल खराब हो जाने के कारण इस इलाके में घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement