24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय : नामांकन में दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगा पांच प्रतिशत आरक्षण

रांची : रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और कॉलेजों में नामांकन में दिव्यांग विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा. इस संबंध में सोमवार को रांची विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. महिला बाल विकास विभाग की ओर से भेजी गयी चिट्ठी के आलोक में विवि ने नोटिफिकेशन जारी किया है. पीजी और […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और कॉलेजों में नामांकन में दिव्यांग विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा. इस संबंध में सोमवार को रांची विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. महिला बाल विकास विभाग की ओर से भेजी गयी चिट्ठी के आलोक में विवि ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
पीजी और कॉलेजों के खाली सीटों को भरने का निर्देश : रांची विवि की ओर से सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और पीजी के विभागाध्यक्षों को खाली सीटों पर एडमिशन लेने का निर्देश दिया गया है.
सभी से कहा गया है कि ऑनलाइन एडमिशन के बाद खाली सीटों को भरें. वहीं, एक और नोटिस जारी किया गया है कि चांसलर पोर्टल की अोर से सभी पीजी विभागों के अध्यक्ष और कॉलेजों के प्राचार्य को नामांकन से संबंधित फार्म भेज दिया गया है. जिन विद्यार्थियों को नामांकन लेना है, वो संबंधित विभाग के अध्यक्ष या कॉलेज के प्राचार्य से मिलें. नामांकन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है.
जंतुविज्ञान विभाग में पर्यावरण विषय की पढ़ाई
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग में पर्यावरण विषय की पढ़ाई शुरू की गयी है. यह स्ववित्त पोषित कोर्स है. विभागाध्यक्ष के अनुसार विवि का उद्देश्य ऐसे जागरूक विद्यार्थियों को तैयार करना है, जो पर्यावरण अौर पृथ्वी की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हों. उन्होंने बताया कि यह दो वर्षीय कोर्स है. इस कोर्स में विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रबंधन के हर पहलू में शिक्षित किया जायेगा, साथ ही प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रायोगिक शिक्षा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें