Advertisement
रांची : कम वर्षावाले क्षेत्र में भी होगा गेहूं का अधिक उत्पादन
गेहूं एवं जौ शोध वैज्ञानिकों का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न, की गयी अनुशंसा रांची : बीएयू में चल रहे तीन दिवसीय गेहूं और जौ वैज्ञानिकों के सम्मेलन में कम वर्षा और सीमित सिंचाई वाले इलाकों में गेहूं के नये प्रभेद एचआइ-1612 व के-1317 लगाने की अनुशंसा की गयी है. रविवार को सम्मेलन के समापन के […]
गेहूं एवं जौ शोध वैज्ञानिकों का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न, की गयी अनुशंसा
रांची : बीएयू में चल रहे तीन दिवसीय गेहूं और जौ वैज्ञानिकों के सम्मेलन में कम वर्षा और सीमित सिंचाई वाले इलाकों में गेहूं के नये प्रभेद एचआइ-1612 व के-1317 लगाने की अनुशंसा की गयी है. रविवार को सम्मेलन के समापन के पूर्व वैज्ञानिकों ने इसकी अनुशंसा झारखंड के लिए की है. बताया गया कि यह प्रभेद सीमित सिंचाई में भी अच्छा उत्पादन देता है.
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में वर्ष 2017-18 में गेहूं के कुल 14 उन्नत प्रभेद जारी किये गये. यह रोगों एवं कीड़ों से लड़नेवाला है. भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल से आये प्रधान वैज्ञानिक डॉ रवीश चतरथ, डॉ आरके शर्मा, डॉ डीपी सिंह, डॉ सेवा राम, डॉ ए एस खरब और डॉ जीपी सिंह ने अनुशंसा पेश की.
सुबह के सत्र में विचार रखते हुए कोर्नेल विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के निदेशक डॉ रोनी कोफमैन ने कहा कि लगातार बढ़ रहे वैश्विक तापक्रम के कारण गेहूं उत्पादकता पर संकट है.
कोर्नेल विवि रलाग ग्लोबल रस्ट इनिशिएटिव ने गेहूं के 140 से अधिक उन्नत प्रभेद विकसित किये हैं. कीड़ों एवं रोगों का सर्वेक्षण एवं अनुश्रवण, नर्सरी की स्क्रीनिंग, बीज गुणन एवं वितरण तथा संचार का भी काम किया जा रहा है. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन तथा यूके एड के सहयोग से 700 वैज्ञानिकों को गेहूं उत्पादकता वृद्धि संबंधी चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है.
मौके पर डॉ रवि प्रकाश सिंह, पवन कुमार सिंह, डॉ गोविंदन वेलु, राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद, काठमांडू के कार्यकारी निदेशक डॉ बैद्यनाथ महतो ने भी विचार रखे. भूटान सरकार के कृषि एवं वन मंत्रालय के पदाधिकारी डॉ लेगजय ने भूटान में गेहूं विकास कार्यक्रम पर जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement