Advertisement
प्रभात खबर का डॉक्टर सम्मान समारोह-कवि सम्मेलन :स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है चिकित्सा सुविधा
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि डॉक्टरों का सम्मानित होना मेरा सम्मान है, क्योंकि मैं स्वास्थ्य विभाग का मंत्री हूं. इससे हमारे विभाग का मनोबल बढ़ा है. मेधावी छात्रों और महिलाओं का सम्मान करने के बाद अब प्रभात खबर ने डॉक्टरों को सम्मानित कर नया उदाहरण पेश किया है. वह शनिवार काे […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि डॉक्टरों का सम्मानित होना मेरा सम्मान है, क्योंकि मैं स्वास्थ्य विभाग का मंत्री हूं. इससे हमारे विभाग का मनोबल बढ़ा है. मेधावी छात्रों और महिलाओं का सम्मान करने के बाद अब प्रभात खबर ने डॉक्टरों को सम्मानित कर नया उदाहरण पेश किया है. वह शनिवार काे रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित प्रभात खबर डॉक्टर्स सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के डॉक्टर देश और विदेश में नाम कर रहे हैं. पैसा कमाना बड़ी बात नहीं है, बल्कि मान-सम्मान प्राप्त करना सबसे बड़ी बात है. सेवा सदन परिवार व जिंदगी मिलेगी दाेबारा संस्था बेहतर कार्य कर रहा है.
वह सरकार को किसी न किसी रूप में मदद पहुंचा रहे हैं. प्रभात खबर रिम्स व स्वास्थ्य से संबंधी विषयाें की कमी काे उजागर कर हमें जगाने का कार्य भी करता है. इससे हम सीखते हैं. अपनी कमियों को दूर करते हैं. खराब में भी अच्छा ढूढ़ना चाहिए. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि आयुष्मान योजना के माध्यम से हम राज्य के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जायेगा. इसमें निजी अस्पतालाें काे जोड़ा जायेगा.
स्वस्थ रखने की कला सिखायें डॉक्टर : डॉ ईश्वरानंद गिरि
योगदा सत्संग सोसाइटी अॉफ इंडिया के निदेशक मंडल के सदस्य और योगदा सत्संग मठ, रांची के प्रशासक डॉ ईश्वरानंद गिरि ने कहा कि समाज में डाॅक्टर का महत्वपूर्ण याेगदान है. वे मनुष्य को नया जीवन देने का काम करते हैं, इसलिए उन्हें भगवान का दर्जा मिला है. इतना बड़ा सम्मान मिलने के कारण डॉक्टराें की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. समाज काे स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी डॉक्टरों की है.
उन्होंने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए क्या उपाय किया जाये इसपर चिंतन करने की जरूरत है. डॉक्टर इसमें अपनी भूमिका तय करें. मापदंड तैयार करें व लोगों तक सरल जानकारी देने का काम करें. डॉ ईश्वरानंद ने कहा कि डॉक्टर योग की महत्ता काे जानें और उसे आत्मसात करें. उसे अपने जीवन में उतारें और अपने मरीजों को अपनाने की सलाह दें.
इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अपने मेडिकल कॉलेज के जीवन की याद आ गयी. डॉक्टरों को सम्मानित कर मुझे सुखद अहसास हो रहा है. रांची के इन चिकित्सकों ने बेहतर कार्य किया है इसलिए उनको सम्मानित करना समाज का दायित्व है. प्रभात खबर यह कार्य बखूबी निभा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement