24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में लोगों की मौत भूख से हुई या बीमारी से भाजपा नेता गूगल से कर रहे सर्च : कांग्रेस

रांची़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने भाजपा नेताओं द्वारा डॉ अजय कुमार के विरुद्ध दिये गये बयान पर आपत्ति जतायी है.उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को कोई भी बात बोलने से पहले राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को ध्यान में रखना चाहिए, न कि अपने नेताओं को खुश […]

रांची़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने भाजपा नेताओं द्वारा डॉ अजय कुमार के विरुद्ध दिये गये बयान पर आपत्ति जतायी है.उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को कोई भी बात बोलने से पहले राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को ध्यान में रखना चाहिए, न कि अपने नेताओं को खुश करने के लिए. डॉ अजय कुमार भारत के नागरिक हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं. प्रधानमंत्री गुजरात के हैं, वाराणसी से सांसद बनकर प्रधानमंत्री बने और रघुवर दास छत्तीसगढ़ के हैं और झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. ठीक उसी तरह डॉ अजय कुमार कर्नाटक के हैं किंतु जमशेदपुर से सांसद रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जहां तक आदिवासी विरोधी होने की बात है, उसमें हमारा मानना यह है कि भूख से जो मौतें हुई, उसमें ज्यादातर लोग आदिवासी या दलित समुदाय से आते हैं.
भाजपा नेताओं का यह कहना कि आदिवासी समाज की विभिन्न जातियों का पता करने के लिए डॉ कुमार को गूगल सर्च करना होगा, तो उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि राजेंद्र बिरहोर की भूख से मौत के बाद डॉ अजय कुमार ही उनसे मिलने गये थे न कि भाजपा के मुख्यमंत्री या मंत्री. भाजपा नेता अब तक गूगल में यह सर्च कर रहे हैं कि मौत भूख से हुई थी या बीमारी से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें