27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोकतंत्र बचाने के लिए 25 को निकाली जायेगी सामूहिक पदयात्रा

रांची : 25 अगस्त को लोकतंत्र बचाओ मंच के बैनर तले सामूहिक पदयात्रा निकाली जायेगी. झारखंड में पिछले चार सालों से गरीब आदिवासी व दलित अल्पसंख्यक जनता पर हो रहे दमन व अत्याचार के विरोध में पदयात्रा होगी. यह पदयात्रा जिला स्कूल से निकल कर राजभवन तक जायेगी. गुरुवार को इस संबंध में लोकतंत्र बचाओ […]

रांची : 25 अगस्त को लोकतंत्र बचाओ मंच के बैनर तले सामूहिक पदयात्रा निकाली जायेगी. झारखंड में पिछले चार सालों से गरीब आदिवासी व दलित अल्पसंख्यक जनता पर हो रहे दमन व अत्याचार के विरोध में पदयात्रा होगी.
यह पदयात्रा जिला स्कूल से निकल कर राजभवन तक जायेगी. गुरुवार को इस संबंध में लोकतंत्र बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में प्रेस को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य में गाय के नाम पर संगठित भीड़ द्वारा खुलेआम हत्या की जा रही है.
भूख से राज्य में नित प्रतिदिन लोग मर रहे हैं. आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए रोज नये-नये पैंतरे तैयार किये जा रहे हैं. इन मुद्दों पर असहमति रखनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों पर हमला करवाया जा रहा है. उन पर देशद्रोह का मुकदमा लादा जा रहा है. राज्य की जनता इसका पुरजोर विरोध करती है. वक्ताओं ने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए राज्य सरकार धर्म का इस्तेमाल कर उन्माद और हिंसा फैलाने का काम सुनियोजित ढंग से कर रही है.
संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाये रखने के लिए और भूख, हिंसा व धार्मिक उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष करनेवाले साथियों के समर्थन में 25 अगस्त को आयोजित विशाल जन प्रदर्शन में हिस्सा लें. इस अवसर पर प्रभाकर तिर्की, भारत भूषण, अजय तिर्की, वशिष्ठ तिवारी, कुमार वरुण, प्रेम प्रकाश वर्मा, प्रोफेसर अहमद सज्जाद, शंभु महतो, मोहम्मद नौशाद, अमृतेश पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें