Advertisement
एयरपोर्ट अधिकारी के साथ पार्षद पति ने की मारपीट
रांची़ मेन रोड के एकरा मस्जिद के समीप स्थित एक जेवर दुकान से निकलने के दौरान एयरपोर्ट के एजीएम फाइनेंस वी प्रसाद के साथ पार्षद पति मनीष टोप्पो ने मारपीट की़ घटना शनिवार शाम साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच की है़ वी प्रसाद के बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
रांची़ मेन रोड के एकरा मस्जिद के समीप स्थित एक जेवर दुकान से निकलने के दौरान एयरपोर्ट के एजीएम फाइनेंस वी प्रसाद के साथ पार्षद पति मनीष टोप्पो ने मारपीट की़ घटना शनिवार शाम साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच की है़ वी प्रसाद के बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ वी प्रसाद की पत्नी ने बताया कि पति जेवर दुकान से निकल रहे थे, उसी समय मनीष टोप्पो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया़ वी प्रसाद ने उससे बात करने की कोशिश की तो मनीष टोप्पो मारपीट करने लगा और किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया.
इससे वह जख्मी हो गये़ उनका इलाज राज अस्पताल में कराया गया़ बताया जाता है कि इस घटना के बाद मनीष टोप्पो ने अंजुमन अस्पताल के पास एक एमआर को भी धक्का मार दिया था़ वहां भी हंगामा हुआ था, जिसे स्थानीय पार्षद के हस्तक्षेप के बाद सुलझाया गया था़ आरोप है कि उस समय मनीष टोप्पो नशे में था. फिलहाल लोअर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement