Advertisement
रांची : किराया नहीं देनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा एचइसी प्रबंधन
रांची : एचइसी प्रबंधन आवासीय परिसर में किराया जमा नहीं करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा. साथ ही इन दुकानों को ध्वस्त करने पर भी विचार कर रहा है. इसको लेकर नगर प्रशासन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन ने दुकानदारों को किराया जमा करने के लिए अगस्त माह तक […]
रांची : एचइसी प्रबंधन आवासीय परिसर में किराया जमा नहीं करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा. साथ ही इन दुकानों को ध्वस्त करने पर भी विचार कर रहा है. इसको लेकर नगर प्रशासन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन ने दुकानदारों को किराया जमा करने के लिए अगस्त माह तक का समय दिया है. यदि अगस्त माह तक किराया जमा नहीं किया गया, तो नगर प्रशासन विभाग वैसे दुकानदारों के विरुद्ध सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन ने 1040 दुकानों को आवंटित किया है, लेकिन अधिकांश दुकानदार लंबे समय से किराया जमा नहीं कर रहे हैं. इस कारण नगर प्रशासन विभाग का दुकानदारों पर करीब पांच करोड़ रुपये बकाया हो गया है. अधिकारी ने बताया कि विभाग वैसी दुकानों को भी चिह्नित कर रह है, जिसका निर्माण आवंटित क्षेत्र से अधिक अतिक्रमण कर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement