Advertisement
रांची : टीकाकरण में पिछड़ने पर प्रधान सचिव ने मांगा जवाब
मिजिल्स-रूबैला टीकाकरण की समीक्षा रांची : आरसीएच नामकुम सभागार में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिशन इंद्रधनुष और मिजिल्स रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की और कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम की मॉनिटरिंग इतनी कारगर होनी चाहिए कि निचले […]
मिजिल्स-रूबैला टीकाकरण की समीक्षा
रांची : आरसीएच नामकुम सभागार में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिशन इंद्रधनुष और मिजिल्स रूबैला टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की और कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम की मॉनिटरिंग इतनी कारगर होनी चाहिए कि निचले स्तर पर काम में कोई कोताही बरत रहा है, तो उसकी पहचान कर उस पर कार्रवाई हो. यह भी देखना चाहिए कि किसने सुपरविजन नहीं किया है या फिर कहां कार्यक्रम देर से शुरू किया गया है.
प्रधान सचिव ने एमआर टीकाकरण अभियान में चार जिलों के प्रदर्शन का जवाब मांगा है, जिसमें रामगढ़, गिरिडीह, पाकुड़ और देवघर जिलों के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 70 प्रतिशत मिजिल्स रूबैला टीककरण का टारगेट पूरा हो जाना चाहिए था.
उन्होंने कार्यक्रम के निदेशकों को निर्देश दिया कि कम प्रदर्शन करने वाले जिलों में जाकर कैंप करें और कार्यप्रगति की समीक्षा करेें.समीक्षा के क्रम में प्रधान सचिव को जानकारी दी गयी कि मिजिल्स रूबैला में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरायकेला जिला में लक्षित 384093 बच्चों के विरुद्ध 162946 बच्चों को टीका लगाया गया.
सबसे कम प्रदर्शन करने वाले रामगढ़ जिले में 339102 बच्चों के विरुद्ध 50615 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया है. इसपर नाराजगी जताते हुए उन्होंने टीकाकरण का प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने चतरा जिला में मिशन इंद्रधनुष की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और इसमें सुधार के निर्देश दिये.
अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि मिजिल्स रूबैला के साथ विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान को चलाया जा सकता है, तो इस पर चर्चा कर निर्णय लिया जाये.
उन्होंने कहा कि आईईसी मेटेरियल फाइनल यूज में नहीं आ रहा है इसलिए सभी जिलों के सिविल सर्जन को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया जाये. समीक्षा के दौरान मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के जुलाई 2018 में चलाये गये राउंड की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. बताया गया कि लक्ष्य 46407 बच्चों में से 49783 बच्चों का टीकारण पूरा कर लिया गया है. बैठक में निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ राजेंद्र पासवान, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ पुष्पा मारिया बेक, निदेशक, उप निदेशक, राज्य परामर्शी और डेवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement