24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सोमनाथ चटर्जी के निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति : सीएम रघुवर दास

सोमनाथ चटर्जी के निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति : सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई करना मुश्किल है़ संसदीय परंपरा में उनका योगदान अतुलनीय […]

सोमनाथ चटर्जी के निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई करना मुश्किल है़ संसदीय परंपरा में उनका योगदान अतुलनीय है. उनके योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे़ ईश्वर उनके परिवार और समर्थकों को दुख सहने की शक्ति दे.
सोमनाथ अपने आप में एक संस्था थे : कांग्रेस
रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सोमनाथ चटर्जी अपने-आप में एक संस्था थे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकती.
सोमनाथ चटर्जी दिल से ऊपर उठ कर देश की राजनीति करते थे. वह केवल बंगाल में ही नहीं, पूरे देश में लोकप्रिय थे. सोमनाथ चटर्जी 1989 से 2004 तक लोकसभा में सीपीएम संसदीय दल के नेता रहे. यूपीए शासनकाल के दौरान 2004 में वे सर्वसम्मति से लोकसभा के स्पीकर चुने गये थे.
शोक संवेदना प्रकट करनेवालों में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, केशव महतो कमलेश, रमा खलखो, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोरनाथ शाहदेव, आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता, संजय लाल पासवान, कुमार राजा, रवींद्र सिंह, आभा सिन्हा, गुंजन सिंह, अभिलाष साहू, डॉ विनोद सिंह, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, सलीम खान, किशन अग्रवाल, प्रभात कुमार, अरुण श्रीवास्तव, अजय सिंह, प्रेम कुमार, राजू राम आदि शामिल हैं.
भाकपा ने समीर, चटर्जी व ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
रांची. इजिप्टियन मार्क्सवादी अर्थशास्त्री समीर अमीन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह वरीय वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी व बिहार राज्य परिषद के पूर्व राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर के निधन पर भाकपा, झारखंड ने शोक व्यक्त किया है.
राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कार्यकारिणी सदस्य केडी सिंह, राज्य परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, बाबूलाल झा, उमेश नजीर व मेहुल मृगेंद्र ने कहा है कि तीनों के निधन से जनपक्षीय दुनिया के निर्माण की धारा को अपूरणीय क्षति हुई है. अर्थशास्त्री समीर अमीन साम्राज्यवादी साजिशों को बराबर बेनकाब करते रहे.
गरीब देश के विकास के नाम पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की कॉरपोरेट हितैषी नीतियों को समझने में हमेशा मदद की. वहीं सोमनाथ चटर्जी निधन को भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक धारा के लिए क्षति बताया है. उनके कार्यकाल में लोकसभा अध्यक्ष की गरिमा बढ़ी थी. आज जब देश में लोकतंत्र, लोकतांत्रिक संरचनाओं और संविधान को ध्वंस करने वाली ताकतें सक्रिय हैं, तब वे बराबर याद आते रहेंगे. विजयकांत ठाकुर को सशक्त वाम मोर्चा के लिए काम करने वाला जीवंत साथी बताया.
विधानसभा में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी
रांची. लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर सोमवार को विधानसभा में शोकसभा की गयी़ स्पीकर दिनेश उरांव सहित सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने स्व चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा़ स्पीकर श्री उरांव ने कहा कि सोमनाथ चटर्जी के निधन पर मर्माहत हू़ं उन्होंने अधिवक्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया़ 1971 में पहली बार लोकसभा सांसद बने. स्पीकर ने कहा कि स्व सोमनाथ विधि और संसदीय परंपरा के ज्ञाता थे़ लोकसभा के अध्यक्ष रूप में उनका कार्यकाल कर्तव्यनिष्ठ राजनीतिज्ञ के रूप में अविस्मरणीय रहेगा.
सोमनाथ चटर्जी के निधन पर जदयू ने जताया शोक
रांची. प्रदेश जदयू ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि देश ने एक चमकता हुआ सितारा खो दिया. यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाले सभी दलों एवं आमजन मानस में अत्यंत लोकप्रिय नेता सोमनाथ चटर्जी लंबे समय तक याद किये जाते रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोक जताने वालों में पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, कृष्णानंद मिश्रा, भगवान सिंह, धनंजय कुमार सिंह, श्रवण कुमार, जफर कमाल, अर्जुन गिरी गोसाईं, उपेंद्र नारायण सिंह, शीला सिंह, आशा शर्मा समेत कई नेता शामिल हैं.
माकपा ने दी सोमनाथ चटर्जी को श्रद्धांजलि
रांची. माकपा राज्य सचिव मंडल ने लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी. राज्य सचिव मंडल के सदस्य प्रकाश विप्लव ने कहा कि वह 10 बार सांसद चुने गये. उनके प्रयास से ही लोकसभा के 24 घंटे चैनल की शुरुआत हुई थी. वह संसदीय कामकाजों के विशेषज्ञ थे.
शिबू व हेमंत सोरेन ने जताया शोक
रांची. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सह माकपा नेता सोमनाथ चटर्जी के निधन पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. नेताद्वय ने कहा कि स्व चटर्जी अपने लंबे राजनैतिक जीवन में 10 बार लोकसभा के सांसद रहे. वर्ष 2004 से 2009 तक उन्होंने लोकसभा के अध्यक्ष पद का दायित्व निष्पक्ष रूप से निभाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
देश ने एक प्रखर नेता खो दिया : सुबोधकांत
रांची. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश ने एक प्रखर नेता खो दिया है. उन्होंने कहा कि सोमनाथ चटर्जी एक सफल नेता के साथ-साथ आकर्षित व्यक्तित्व के स्वामी भी थे.
संसदीय व्यवस्था को मजबूत बनाया : चंद्रप्रकाश
रांची. राज्य के जल संसाधन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध कानूनविद सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय संसदीय व्यवस्था को मजबूत बनाने में सोमनाथ चटर्जी की उल्लेखनीय भूमिका रही है. वह आम लोगों के बीच हमेशा लोकप्रिय बने रहे. 10 बार सांसद चुने गये. संसदीय कार्य की समझ के लिए लोग उन्हें सदैव याद करते रहेंगे. उनके निधन से पूरे देश को क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें