Advertisement
अनगड़ा : पुलिस ने छात्रों का शव परिजनों को सौंपा
शनिवार को जोन्हा फॉल में डूब गये थे तीन छात्र परिजन शव लेकर कोडरमा चले गये अनगड़ा : रविवार को काफी संख्या में पर्यटक परिवार सहित जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे. अधिकतर पर्यटक ग्रामीणों व पर्यटन कर्मियों से शनिवार को हुए हादसे की जानकारी लेते दिखे. इधर अनगड़ा पुलिस ने शनिवार की घटना में मृत अंशुमन […]
शनिवार को जोन्हा फॉल में डूब गये थे तीन छात्र
परिजन शव लेकर कोडरमा चले गये
अनगड़ा : रविवार को काफी संख्या में पर्यटक परिवार सहित जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे. अधिकतर पर्यटक ग्रामीणों व पर्यटन कर्मियों से शनिवार को हुए हादसे की जानकारी लेते दिखे. इधर अनगड़ा पुलिस ने शनिवार की घटना में मृत अंशुमन गुप्ता, राज यदुवंशी व राहुल कुमार के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
परिजन शव लेकर कोडरमा चले गये. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. साथ आये लोग उन्हें संभाल रहे थे. इधर घटना के बाद जेटीडीसी ने जोन्हा फॉल, सीता फॉल, हुंडरू फॉल, दशम फॉल, हिरणी फॉल सहित अन्य जलप्रपातों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश पर्यटनकर्मियों को दिया है.
वहीं डेंजर जोन को चिह्नित कराने का कार्य भी किया जा रहा है. जोन्हा फॉल व सीता फॉल में रविवार को अनगड़ा पुलिस भी तैनात दिखी. थानेदार रामबाबू मंडल ने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्यटन कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही फॉल पर पुलिस नियमित गश्त करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement