Advertisement
रांची : गांजा के लिए रुपये नहीं मिले, तो टावर पर चढ़ गया, खुदकुशी की दी चेतावनी
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को जब उसके पिता ने गांजा पीने के लिए 10 रुपये नहीं दिये, तब वह गुरुवार की सुबह धुर्वा सेक्टर चार स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसके बाद आत्महत्या की चेतावनी देते हुए चिल्लाने लगा. इस दौरान आस-पास के लोग वहां जुट गये. सूचना मिलने […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को जब उसके पिता ने गांजा पीने के लिए 10 रुपये नहीं दिये, तब वह गुरुवार की सुबह धुर्वा सेक्टर चार स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसके बाद आत्महत्या की चेतावनी देते हुए चिल्लाने लगा. इस दौरान आस-पास के लोग वहां जुट गये.
सूचना मिलने पर धुर्वा थाना की पुलिस भी युवक को बचाने के लिए मौके पर पहुंची. युवक को पुलिस और स्थानीय लोग नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन युवक टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ. इस दौरान धुर्वा पुलिस करीब दो घंटे तक परेशान रही.
इस बीच युवक कूद कर जान देने की धमकी भी देता रहा. इसके बाद पुलिस ने उसे बचाने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी हाइड्रोलिक सीढ़ी लगा वाहन लेकर मौके पर पहुंचे. इसी बीच युवक टावर से नीचे उतरा गया गया. युवक के सुरक्षित नीचे आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement