रांचीः हरमू (न्यू एजी कॉलोनी, कडरू) से मेन रोड जाने वाले रास्ते का निर्माण करीब चार करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसमें करीब एक करोड़ रुपये का पुल बनाया जायेगा. वहीं सड़क निर्माण पर तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विभाग ने योजना को स्वीकृति दे दी है. डीपीआर तैयार हो गया है. अब इस पर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए संचिका मुख्यमंत्री के पास भेजी गयी है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद अन्य जरूरी प्रक्रिया की जायेगी. फिर टेंडर निकाला जायेगा. विभाग यह प्रयास कर रहा है कि सहजानंद चौक से कडरू जानेवाले रास्ते को सीधे आगे खेत मुहल्ला से जोड़ दिया जाये. मंदिर होते हुए यह सड़क खेत मुहल्ला से जुड़ जायेगी, फिर यहां से होते हुए सीधे मेन रोड निकल जायेगी.
सड़क बनाना होगा मुश्किल : इस सड़क के निर्माण में मुश्किलें आ सकती हैं. आगे खेत मुहल्ला व इसके आसपास घनी आबादी है. बड़ी संख्या में घर बने हुए हैं. पूरा मुहल्ला बसा हुआ है. ऐसे में सड़क के लिए जगह ही नहीं मिलेगा. आगे जाकर सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है. कहीं-कहीं पर 10-12 फीट ही चौड़ी सड़क मिलेगी. ऐसे में उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकेगी. जब तक मार्ग के किनारे से मकान-दुकान नहीं हटाये जायेंगे, ठीक से सड़क नहीं बन सकेगी और सरकार किसी भी हाल में तोड़-फोड़ नहीं करेगी. इस स्थिति में योजना लटक जायेगी.