Advertisement
कांके : किरायेदार ने मेरे पूरे घर को बर्बाद किया : अलख मिश्रा
कांके : मृतक सच्चिदानंद झा के मकान मालिक व सेना से सेवानिवृत्त अलख नारायण मिश्रा ने कहा कि यह घटना मानव समाज के लिए कलंक है. हत्या और आत्महत्या करनेवाले इस परिवार ने पूरे समाज को बर्बाद कर दिया. साथ ही मेरे सेवानिवृत्ति से मिले पैसे से बनाया मेरा घर-संसार भी बर्बाद कर दिया. अब […]
कांके : मृतक सच्चिदानंद झा के मकान मालिक व सेना से सेवानिवृत्त अलख नारायण मिश्रा ने कहा कि यह घटना मानव समाज के लिए कलंक है.
हत्या और आत्महत्या करनेवाले इस परिवार ने पूरे समाज को बर्बाद कर दिया. साथ ही मेरे सेवानिवृत्ति से मिले पैसे से बनाया मेरा घर-संसार भी बर्बाद कर दिया. अब लोग मेरे घर को घृणा व भय के भाव से देखेंगे. आखिर मैंने क्या गलती की थी.
श्री मिश्रा ने बताया कि 31 जुलाई की शाम से प्रशासन ने घर से पुलिस फोर्स हटा लिया है. पूरे घर को पुलिस ने सील कर दिया था और अंदर जाने से मना कर दिया था. मेरे घर में तीन किरायेदार रह रहे थे, जिसमें कोल्ड स्टोरेज में काम करनेवाली विधवा महिला बेबी देवी भी है. वह पिछले 11 वर्षों से अपनी तीन बेटियों के साथ यहां रहती हैं. इस परिवार की गरीबी को देखकर मैंने इन लोगों को मुफ्त में रहने के लिए घर दिया है.
वहीं मजदूर का काम करनेवाला चंदन पांडेय बहुत ही कम किराया पर अपने परिवार के साथ यहां रहता है. वहीं तीसरा परिवार दीपक झा का था, जिसने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद मैं और मेरी पत्नी सावित्री देवी एक दूसरे कमरे में रह रहे हैं. मेरा एक पुत्र ओड़िसा व दूसरा पुत्र जम्मू में सेना में नौकरी करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement