प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि चुनाव में प्रतिकूल परिणाम मिले हैं. इसको लेकर प्रदेश के मंत्रियों, नेता, प्रत्याशियों से वार्ता हुई है. कांग्रेस हार से निराश है, हतोत्साहित नहीं. विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को गतिशील बनाया जायेगा.
निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदला जायेगा. जिलों में चिंतन शिविर कर रणनीति बनायी जायेगी. सभी को चुस्त दुरुस्त किया जायेगा. चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की रिपोर्ट प्रभारी को सौंपी गयी है. इसमें दोषी पाये गये पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.