रांची: डीसी विनय कुमार चौबे ने एसएआर कोर्ट में कार्य करने वाले तीन बाहरी लोगों के कार्यालय आने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को हिदायत दी है कि भविष्य में अगर वे इस कार्यालय में दिखते हैं, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे डीसी एसएआर कार्यालय पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने वहां पदस्थापित कर्मचारियों से उक्त तीनों बाहरी व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की. पूछने पर पाया कि वे लोग यहां कार्यालय कर्मचारी के रूप में भले कार्य कर रहे थे, लेकिन इस कार्यालय के कर्मचारी नहीं थे.
कर्मचारी बाहरी थे, नहीं था मालूम
इधर, एसएआर जेवियर हेरेंज ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि तीनों कर्मचारी बाहरी हैं और कार्यालय में संचिका निबटाते हैं. हालांकि, वे तीनों कर्मचारी सुगन कुम्हार, मटन भगत व शांति कच्छप शुक्रवार को कार्यालय से गायब थे. इन कर्मियों के बारे में प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में ‘ऑर्डरशीट लिखते हैं बाहरी लोग’ के शीर्षक से खबर प्रमुखता से छापी थी, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई की.