Advertisement
भारी मात्रा में शराब, पैकिंग मशीन, स्प्रीट व रैपर बरामद
नेवरी में नकली शराब बनाने की मिली फैक्ट्री दीवार में बने अलमीरा से होकर था पैकिंग मशीन तक पहुंचने का रास्ता घर के मेन गेट के नीचे बना था तहखाना, गैलन में रखा हुआ था स्प्रीट मेसरा : पुलिस ने बीआइटी थाना क्षेत्र के नेवरी वनटोली व चंदवे में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान […]
नेवरी में नकली शराब बनाने की मिली फैक्ट्री
दीवार में बने अलमीरा से होकर था पैकिंग मशीन तक पहुंचने का रास्ता
घर के मेन गेट के नीचे बना था तहखाना, गैलन में रखा हुआ था स्प्रीट
मेसरा : पुलिस ने बीआइटी थाना क्षेत्र के नेवरी वनटोली व चंदवे में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान नेवरी में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. यहां से भारी मात्रा में मसालेदार शराब का पाउच, बोतलबंद शराब व अन्य उपकरण बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार बीआइटी थाना, खेलगांव थाना व पिठोरिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से गुरुवार की शाम संत मदर टेरेसा विद्यालय के समीप गोकुल साहू के नव निर्मित एसबेस्टस के घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसी, तो यहां संचालित नकली शराब फैक्ट्री का पता चला. घर में छिपा कर रखी गयी शराब पैकिंग मशीन तक जाने का रास्ता दीवार में बनी अलमीरा से होकर था. घर के मेन गेट के नीचे तहखाना बना था. पुलिस ने बताया कि नकली शराब के धंधे में गोकुल साहू व संजय साहू (लापुंग निवासी) शामिल हैं.
दोनों पिता-पुत्र हैं. वर्तमान में चंदवे में रह रहे थे. दोनों फरार मिले. नेवरी से 16 बोरा तैयार देशी शराब पाउच, तीन बोरा पाउच रैपर, आठ गैलन स्प्रीट, पांच खाली गैलन, जेनेरेटर, चार बंडल रैपर, शराब पैक करने की मशीन, 50 बोतल शराब, शराब की खाली बोतल, थर्मोकोल का बंडल व सिंटेक्स बरामद किया गया.
दूसरी ओर चंदवे में संजय साहू के मकान से भी 50 बोतल शराब व खाली बोतल बरामद हुआ. छापेमारी में सदर डीएसपी विकास कुमार पांडेय, हेड क्वार्टर वन डीएसपी अमित कच्छप, इंस्पेक्टर सदर दयानंद कुमार, एक्साइज के सब इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी, बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, पिठोरिया थाना प्रभारी लालजी यादव, खेल गांव थाना प्रभारी तारिक अनवर व पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement