23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : देवघर की सभी सड़कों को कराया गया दुरुस्त

रांची : पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर की सारी सड़कों को दुरुस्त करा दिया है. इसके तहत आरएल सर्राफ लिंक पथ, लक्ष्मीपुर चौक से एनएच 114 ए व चांदनी चौक से एनएच 114 ए में सतह नवीकरण, विभिन्न पथों में रोड मार्किंग व पेड़ की रंगाई, शिव गंगा के चारों तरफ […]

रांची : पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर की सारी सड़कों को दुरुस्त करा दिया है. इसके तहत आरएल सर्राफ लिंक पथ, लक्ष्मीपुर चौक से एनएच 114 ए व चांदनी चौक से एनएच 114 ए में सतह नवीकरण, विभिन्न पथों में रोड मार्किंग व पेड़ की रंगाई, शिव गंगा के चारों तरफ पथ व पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, कांवरिया पथ में बालू बिछाने का कार्य, स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर रोड मार्किंग व फ्लैंक मेंटेनेंस का काम और सत्संग नगर रेलवे क्रॉसिंग में हिरना होते हुए देवघर परिसदन तक का पथ मरम्मत कार्य कराया गया है.
गुरुवार को अभियंता प्रमुख ने देवघर की सड़कों का मुआयना किया. इस क्रम में कावंरियों के आने-जाने के सारे मार्गों को देखा. जहां-जहां जरूरत पड़ी, उसे दुरुस्त भी कराया गया. खास कर बिहार से झारखंड प्रवेश करनेवाले मार्गों को भी देखा. उनके साथ इंजीनियरों की टीम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें