30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के आठवीं पास मो एहतेशाम ने बनाया ऑटोमेटिक मोटर कंट्रोलर, रूकेगी पानी की बर्बादी

रांची : कहते हैं जिनके पास लगन है, उन्हें कोई भी मुकाम हासिल करने में परेशानी नहीं होती. ऐसी ही कामयाबी आठवीं पास 14 वर्ष के मो एहतेशाम अंसारी ने हासिल की है. एहतेशाम के पास कोई डिग्री, डिप्लोमा नहीं है. अपने अनुभव से उसने स्वचालित मोटर कंट्रोलर बनाया है. इससे टंकी में पानी की […]

रांची : कहते हैं जिनके पास लगन है, उन्हें कोई भी मुकाम हासिल करने में परेशानी नहीं होती. ऐसी ही कामयाबी आठवीं पास 14 वर्ष के मो एहतेशाम अंसारी ने हासिल की है.
एहतेशाम के पास कोई डिग्री, डिप्लोमा नहीं है. अपने अनुभव से उसने स्वचालित मोटर कंट्रोलर बनाया है. इससे टंकी में पानी की कमी और बर्बादी को रोका जा सकेगा. प्रभात खबर परिसर में आये एहतेशाम ने बताया कि उसने असीसी विद्यालय सामलोंग से पढ़ाई इसलिए छोड़ दी, क्योंकि उनके अब्बा गुजर गये थे. इसके बाद दो भाइयों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गयी.
मौलाना आजाद कॉलोनी कांटाटोली में रहनेवाले एहतेशाम ने पिता की मौत के बाद इलेक्ट्रिशियन का काम सीखना शुरू किया. पड़ोसी के एक अंकल ने उसे अपने साथ रखना शुरू किया. अब वह हाउस होल्ड बिजली, सीसीटीवी कनेक्शन, इनवर्टर स्थापित करने और मोटर बाइंडिंग के काम में हुनरमंद हो चुका है. इसी क्रम में उसे लगा कि जिस तरह घरों, अपार्टमेंट और अन्य जगहों में पानी की बेतहाशा बर्बादी होती है, उसे रोकना जरूरी है.
सभी घरों में होती है पानी की बर्बादी : उसका कहना है कि सभी घरों में पानी की बर्बादी होती है. लोग मोटर चला कर उसे बंद करना ही भूल जाते हैं. पानी टंकी में भर कर घंटों बहता रहता है. इसे रोकने के लिए कोई उपाय लोगों ने नहीं किया है.
उसके द्वारा बनाये गये पंप कंट्रोलर से पानी की बेतहाशा बर्बादी रुकेगी. उसके अनुसार कई जगहों (साइट) पर जलापूर्ति पाइपलाइन से पानी कई दिनों तक बहता रहता है. इसके लिए लोग खुद जिम्मेदार हैं. वे नहीं जानते हैं की पानी अनमोल है. इसे बचाने की जरूरत है. पानी की एक-एक बूंद के लिए कई मुहल्लों में मारपीट तक हो जाती है. पेयजल विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी बहते पानी की तरफ देखते नहीं हैं.
तीन महीने में बना दी मशीन
मई 2018 में उसने फूल ऑटोमेटिक सबमर्शिबल मोटर कंट्रोलर बनाने का काम शुरू किया. इसके लिए उसने एक मोटर स्टार्टर मशीन खरीदी. उसमें रीले, कंपैक्टर, कैपेसिटर और एमसीबी और सेंसर लगा कर मशीन बना दी. तीन महीने में मशीन तैयार कर दी गयी.
इससे टंकी में पानी की कमी होते ही मोटर खुद स्टार्ट हो जायेगा. जब टंकी भर जायेगी, तो मोटर स्वत: बंद हो जायेगा. इससे पानी की एक बूंद तक बर्बाद नहीं होगी. उनका स्टार्टर इनवर्टर की तरह काम करता है. यदि बिजली नहीं है और पानी भी नहीं है, तो बिजली आने के तुरंत बाद मोटर खुद चलने लगेगा. लोगों को इसके लिए सीढ़ियां उतरना-चढ़ना नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें