रांची: रांची रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण काउंटर का लिंक शाम 4.10 से 9.25 तक फेल रहा. इस कारण यात्री परेशान रहे. लिंक ऑफ होने के कारण आरक्षण व आरक्षण रद्द करने का काम पूरी तरह ठप हो गया.
इस लिंक के ऑफ होने से सर्वाधिक परेशानी आरक्षण रद्द करवानेवालों की हुई. एलप्पी-सहित कई अन्य ट्रेन का आरक्षण रद्द कराने आये कई लोग हटिया गये. फिर आरक्षण रद्द करवाया. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन खुलने के दो घंटे के अंदर ही इसे रद्द करवाना है, जिसे लेकर हमलोग ज्यादा परेशान रहे. वहीं टिकट कटाने आये कई लोगों ने कहा कि घंटों इंतजार करने के बाद जब लिंक नहीं आया, तो हमलोग को वापस होना पड़ा. यहां का लिंक ऑफ होने से रांची जीपीओ सहित अन्य जगहों का लिंक ऑफ हो गया है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि केबुल कट जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.फिलहाल किस जगह पर खराबी आयी है. इसका पता नहीं चल पाया है. इस कारण रांची आरक्षण काउंटर ,रांची जीपीओ, दीपाटोली व बीआइटी स्थित आरक्षण काउंटर में जाने से पूर्व पता कर लें कि लिंक आया है अथवा नहीं तब ही वहां जायें. उधर लिंक नहीं रहने से ट्रेनों में खाली पड़े सीटों का भी आरक्षण नहीं हो पाया. जिससे यात्री खासा परेशान रहे. वहीं कई अनारक्षित काउंटर भी बंद हो गये थे.इस कारण शाम में खुले पड़े कुछ काउंटरों में टिकट के लिए लंबी लाइनें लगी थी.
चार्ट हटिया से मंगवाना पड़ा : लिंक ऑफ रहने के कारण यहां से चार्ट नहीं निकल पाया.इस कारण गरीब नवाज एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस, दुमका एक्सप्रेस व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का चार्ट हटिया से मंगवाना पड़ा.
रात 9.25 बजे आया लिंक: रात 9.25 बजे आया लिंक बहाल हो गया. विभाग के अधिकारी ने कहा कि आरक्षण काउंटर से लेकर आरआरबी ऑफिस तक पुराने केबुल को हटाकर नया केबुल लगाया गया. जिसके बाद से लिंक आना शुरू हो गया. इसके बाद से सभी अनारक्षित व आरक्षित काउंटर में टिकट कटने लगे.