22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बेड़ो के पेट्रोल पंप संचालक और कामडारा के ठेकेदार के घर की हो चुकी है तलाशी

एनआइए ने दिनेश गोप के नोटबंदी में खपाये रुपयों की शुरू की जांच रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा नोटबंदी के दौरान व्यवसायी और ठेकेदारों के जरिये लेवी के खपाये रुपयों की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान केस से जुड़े दो प्रमुख आरोपी […]

एनआइए ने दिनेश गोप के नोटबंदी में खपाये रुपयों की शुरू की जांच
रांची : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा नोटबंदी के दौरान व्यवसायी और ठेकेदारों के जरिये लेवी के खपाये रुपयों की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान केस से जुड़े दो प्रमुख आरोपी बेड़ो के जाम टोली निवासी पेट्रोल पंप संचालक नंद किशोर के घर की तलाशी भी एनआइए के अधिकारी कर चुके हैं. एनआइए के अधिकारियों ने उनके घर से दो मोबाइल फोन भी जांच के लिए जब्त किये हैं.
इसके अलावा गुमला के कामडारा निवासी ठेकेदार यमुना प्रसाद केघर की तलाशी भी की जा चुकी है. एनआइए के अधिकारी आगे इस बिंदु पर जांच कर रहे हैं कि दिनेश गोप द्वारा लेवी में वसूले गये रुपये खपाने में और किन लोगों की संलिप्तता रही थी. रुपये का निवेश कहीं व्यवसायी के जरिये तो नहीं किया गया. घटना को लेकर पूर्व में बेड़ो थाना में 10 नवंबर को केस दर्ज हुआ था. इस केस की जांच की अनुशंसा बाद में एनआइए से की गयी थी. बहरहाल एनआइए ने केस का अनुसंधान शुरू किया है.
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के 25.38 रुपये लाख के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी 10 नवंबर 2016 को हुई थी. गिरफ्तार लोगों में पेट्रोल पंप का संचालक नंद किशोर, विनोद कुमार, मोहन कुमार और राजेश कुमार शामिल था.
तब यह बात सामने आयी थी कि दिनेश गोप ने लेवी में वसूले रुपये को काले रंग की सफारी गाड़ी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बेड़ो शाखा में जमा कराने के लिए भेजा था. रुपये दिनेश गोप ने कामडारा के ठेकेदार यमुना प्रसाद के जरिये व्यवसायी तक पहुंचाया था.
यह भी बात सामने आयी थी कि आरोपी बैंक में पहले रेखा पेट्रोल पंप के खाता में पैसा जमा कराते. फिर धीरे-धीरे दिनेश गोप व्यवसायी के जरिये रुपये निकाल कर वापस ले लेता. गिरफ्तारी के बाद बेड़ो थाना में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें