27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में 140 रुपये तक फीस बढ़ोतरी का है प्रस्ताव

फीस बढ़ाेतरी का ब्लू प्रिंट बना, अगले सत्र से लागू करने की है तैयारी रांची : रांची विश्वविद्यालय की फीस में बढ़ोतरी होगी. वित्त समिति के निर्णय के बाद शुल्क बढ़ोतरी को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. रांची विश्वविद्यालय के शिक्षण शुल्क में स्थापना काल से ही बढ़ोतरी नहीं हुई […]

फीस बढ़ाेतरी का ब्लू प्रिंट बना, अगले सत्र से लागू करने की है तैयारी
रांची : रांची विश्वविद्यालय की फीस में बढ़ोतरी होगी. वित्त समिति के निर्णय के बाद शुल्क बढ़ोतरी को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. रांची विश्वविद्यालय के शिक्षण शुल्क में स्थापना काल से ही बढ़ोतरी नहीं हुई है.
58 साल बाद शुल्क में बढ़ोतरी करने की तैयारी है. अधिकतम 140 रुपये तक शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.इस पर अंतिम निर्णय कुलपति की स्वीकृति के बाद होगा. शुल्क में बढ़ोतरी अगले शैक्षणिक सत्र से किया जायेगा. वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. नामांकन प्रक्रिया के बीच में शुल्क बढ़ोतरी से विद्यार्थियों को परेशानी होगी. इसके देखते हुए विश्वविद्यालय ने फिलहाल वर्तमान सत्र से शुल्क में बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय लिया है.
शुल्क बढ़ोतरी के लिए विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार एस मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी को नौ जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देने काे कहा गया था. कमेटी की पहली बैठक मे शुल्क में कितनी बढ़ोतरी हो, इस पर कोई अंतिम सहमति नहीं बन सकी थी.
इसके बाद सभी सदस्यों को लिखित में प्रस्ताव देने को कहा गया था. कमेटी की दूसरी बैठक में सदस्यों के बीच सहमति बन गयी. कमेटी में रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, वित्त पदाधिकारी के के वर्मा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार और डॉ हरी उरांव शामिल थे.
विश्वविद्यालय में अधिकतम 16 रुपये है शुल्क
रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर वर्तमान में अधिकतम शुल्क प्रतिमाह 16 रुपये है. स्नातक कला व वाणिज्य संकाय में प्रतिमाह 13 रुपये व विज्ञान संकाय में प्रतिमाह 14 रुपये शुल्क लिया जाता है. स्नताकोत्तर विषयों में कला व वाणिज्य संकाय के लिए 15 व विज्ञान संकाय के लिए 16 रुपये प्रति माह लिया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुल्क में लगभग दस गुनी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
छात्र संघ ने किया था विरोध
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे पूर्व भी शुल्क बढ़ोतरी का प्रयास किया गया था. वर्ष 2004 में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया था. उस समय विभिन्न छात्र संगठनों ने इसका काफी विरोध किया था. इसके बाद विश्वविद्यालय को फीस बढ़ाने का निर्णय वापस लेना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें