10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नीरव व ललित देश छोड़ भागे एक दिन नरेंद्र मोदी भी भागेंगे : बाबूलाल मरांडी

रांची-सरैयाहाट : पूर्व मुख्यमंत्री व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिले के सरैयाहाट में पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प सभा में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाले को देश ने ईमानदार समझ कर प्रधानमंत्री बनाया […]

रांची-सरैयाहाट : पूर्व मुख्यमंत्री व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिले के सरैयाहाट में पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प सभा में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाले को देश ने ईमानदार समझ कर प्रधानमंत्री बनाया था, लेकिन ये देश बेचने वाले साबित हुए हैं. श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार अब तक कालाधन नहीं ला सकी. नाम भी सार्वजनिक नहीं किया. आज देश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है. ललित मोदी, नीरव मोदी व विजय माल्या जैसे लोग भाग गये. एक दिन मोदी भी देश छोड़ कर भाग जायेंगे.
उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हालात बद से बदतर हैं. कोई देखनेवाला नहीं है. श्री मरांडी ने कहा कि देश व राज्य की जनता को अब नरेंद्र मोदी-रघुवर दास ज्यादा बरगला नहीं सकेंगे. जनता उन्हें उखाड़ फेकेंगी, तभी देश-राज्य में अमन चैन आयेगा.
वाजपेयी ने दे दिया था इस्तीफा, रघुवर ने छह खरीदे : नामधारी : संकल्प सभा में आमंत्रित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि वाजपेयी जी जब प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक वोट खरीदने के बजाय इस्तीफा देना बेहतर समझा था, पर रघुवर दास ने छह को खरीदा.
जमीन बचाने को एक हूल बाबूलाल के नेतृत्व में : प्रदीप : प्रदीप यादव ने कहा कि इसी संताल परगना की धरती को बचाने के लिए अमर शहीद सिदो-कान्हू ने हूल किया था. अब झारखंड को बचाने के लिए एक नया हूल हमें बाबूलाल के नेतृत्व में करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें