रांची: नामकुम थाना क्षेत्र से सटे खूंटी-सिलादोन इलाके में नक्सली कुंदन पाहन के रिश्तेदार डिंबा पाहन के दस्ते के जुटने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार से बड़ा अभियान शुरू किया है. एएसपी हर्षपाल सिंह खुद क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं.
उनके साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है. पुलिस की रणनीति है कि सिलादोन,नामकुम और खूंटी की ओर से इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों पर एक साथ हमला किया जाये.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि डिंबा पाहन का दस्ता खूंटी इलाके में है, लेकिन वहां से खदेड़े जाने पर डिंबा पाहन का दस्ता नामकुम-सिलादोन इलाके में पहुंचा है. पुलिस के अनुसार जहां पर नक्सलियों के जुटने की सूचना मिली है. वहां पर नक्सली डिंबा पाहन के अलावा कुछ बड़े नक्सलियों के भी जुटने की सूचना है.