Advertisement
रांची में 1.59 लाख किसानों को बीमा से जोड़ने का लक्ष्य, धान का 440 व मकई का 381 रुपये प्रति एकड़ होगा बीमा
रांची : खरीफ मौसम में धान का (प्रति एकड़) 440 रुपये व मकई का (प्रति एकड़) 381 रुपये में बीमा किया जायेगा. रांची जिले में करीब 1.59 लाख किसानों को बीमा से जोड़ने का लक्ष्य है. रांची के कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि इसके लिए ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया […]
रांची : खरीफ मौसम में धान का (प्रति एकड़) 440 रुपये व मकई का (प्रति एकड़) 381 रुपये में बीमा किया जायेगा. रांची जिले में करीब 1.59 लाख किसानों को बीमा से जोड़ने का लक्ष्य है. रांची के कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि इसके लिए ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया गया है. रांची में कुल 299 लैम्पस है. सभी लैम्प्स को 534 किसानों का बीमा करने का लक्ष्य रखा गया है.
लक्ष्य प्राप्ति की जिम्मेदारी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, जनसेवक, कृषक मित्र व आर्या मित्र को दी गयी है. इसके लिए राज्य में सहकारी बैंकों को नोडल बनाया गया है. श्री सिन्हा ने बताया कि जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में क्षति के मूल्यांकन का तरीका भी बताया गया है. 20 जुलाई तक 75 फीसदी बुआई नहीं होने पर 25 फीसदी तक भुगतान का दावा किया जा सकता है.
13 को होगी कार्यशाला : 13 जुलाई को सभी प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. 16 को पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा. इसमें स्कीम की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा.
क्षति के आकलन के लिए कमेटी का गठन
जिला प्रशासन ने आपदा एवं कटनी के बाद क्षति के आकलन के लिए समिति का गठन किया है. जिला में जिला कृषि पदाधिकारी तथा प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नोडल होंगे. दावों के आकलन के लिए एक किसान प्रतिनिधि को भी रखा जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement