28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हर वक्त असहनीय दर्द झेलता 13 साल का मासूम, हल्का सा झटका लगते ही फ्रैक्चर हो जाती हैं हड्डियां, नहीं है कोई इलाज

रांची : राजधानी में बूटी मोड़ निवासी 13 वर्षीय सक्षम सिंह एक दुर्लभ बीमारी ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफैक्टा से पीड़ित है. इस बीमारी की वजह से उसके शरीर की हड्डियां इतनी कमजोर हो गयी है कि हल्के से झटके से ही फ्रैक्चर हो जाती है. इस बीमारी की वजह से अभी तक 40-50 बार उसके शरीर की […]

रांची : राजधानी में बूटी मोड़ निवासी 13 वर्षीय सक्षम सिंह एक दुर्लभ बीमारी ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफैक्टा से पीड़ित है. इस बीमारी की वजह से उसके शरीर की हड्डियां इतनी कमजोर हो गयी है कि हल्के से झटके से ही फ्रैक्चर हो जाती है. इस बीमारी की वजह से अभी तक 40-50 बार उसके शरीर की हड्डियां फ्रैक्चर हो चुकी हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं है. इसकी वजह से सक्षम को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. जब भी फ्रैक्चर होता है, तो उसे असहनीय दर्द झेलना पड़ता है. बीमारी की वजह से सक्षम को काफी सावधानी से रखना पड़ता है.
उसका ज्यादातर समय व्हील चेयर पर ही गुजरता है. सक्षम के पिता सुरेंद्र कुमार सिंह और मां रेणु सिंह ने बताया कि बीमारी की वजह से कई स्कूलों ने उसका एडमिशन लेने से मना कर दिया. बाद में उसका एडमिशन सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल (मेटास) में हुआ. वह पिछले दो साल से स्कूल जा रहा है. वहां पर सक्षम की काफी अच्छे से देखभाल की जाती है.
जन्म के कुछ समय बाद
ही पता चली बीमारी
सुरेंद्र सिंह बताते हैं कि जन्म के कुछ समय बाद ही पता चला कि सक्षम को इस तरह की बीमारी है. उस समय एक्सरे कराने के बाद पता चला कि शरीर की हड्डियां 10-12 जगह से फ्रैक्चर थीं. इसके इलाज के लिए कई अस्पतालों में ले जाकर दिखाया लेकिन सभी जगह एक ही जवाब मिला कि अब तक इस बीमारी का इलाज नहीं मिला है. डॉक्टर कहते हैं कि आप लोग सक्षम की सावधानीपूर्वक देखभाल करें.
ऑस्टियोजेनेसिस इंपरफैक्टा एक दुर्लभ किस्म की बीमारी है. इसमें हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं अौर हल्के से झटके से ही टूट जाती हैं. अब तक इस बीमारी का इलाज नहीं निकला है. मरीज को सावधानी से रखना पड़ता है.
डॉ संजय जायसवाल, हड्डी, रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें