रांची : व्यवसायी अनूप चावला गोलीकांड में झारखंड और बिहार पुलिस की नजर में चर्चित अपराधी राकेश सिंह की तलाश में छापेमारी कर सीआइडी की टीम जहानाबाद से लौट आयी है. राकेश सिंह अपने घर में नहीं पाया गया और न ही आसपास के लोगों ने उसके संबंध में कोई जानकारी सीआइडी की टीम को दी. छापेमारी के दौरान जहानाबाद के भवानीचक स्थित उसका घर टूटी-फूटी हालत में मिला. सीआइडी उसकी तलाश में इश्तेहार वारंट लेकर गयी थी.
सीआइडी की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लंबे समय से अपने घर नहीं आया है. इसके बाद सीआइडी ने उसके घर के बाहर इश्तेहार चिपका कर उसे फरार घोषित कर दिया. उल्लेखनीय है कि अनूप चावला को 29 जून, 2015 को गोली मारी गयी थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था. दोनों अपराधियों ने कडरू मोड़ स्थित उनके दुकान में घुस कर गोली मारी थी. घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया था. बाद में यह केस सीआइडी को अनुसंधान के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था.