24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हफ्ते भर में शुरू होगा 40 कमरों का पेइंग वार्ड

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पेइंग वार्ड की सुविधा अगले मंगलवार या बुधवार से शुरू होने की उम्मीद है. इस वार्ड को निजी अस्पतालों की तर्ज पर विकसित किया गया है, जहां सस्ती दरों पर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. वैसे तो पेइंग वार्ड में कुल 100 कमरे हैं, लेकिन […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पेइंग वार्ड की सुविधा अगले मंगलवार या बुधवार से शुरू होने की उम्मीद है. इस वार्ड को निजी अस्पतालों की तर्ज पर विकसित किया गया है, जहां सस्ती दरों पर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
वैसे तो पेइंग वार्ड में कुल 100 कमरे हैं, लेकिन पहले चरण में 40 कमरों में ही इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. पेइंग वार्ड में भर्ती होनेवाले एक मरीज को 1000 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करना होगा. इसमें नर्सिंग और 24 घंटे ड्यूटी डॉक्टरों की फीस भी शामिल है. जबकि, अन्य सेवाओं के लिए अलग से चार्ज लिया जायेगा. इस वार्ड के हर कमरे में एसी, फ्रिज, टीवी, परिजन के लिए बेड, शौचालय और टेबल-कुर्सी की व्यवस्था की गयी है.
अधिकारियों ने लिया पेइंग वार्ड का जायजा : निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने शुक्रवार को पेइंग वार्ड का जायजा लिया. यहां 40 कमरों में इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए तत्काल किन सुविधाओं की जरूरत है, उस पर चर्चा भी की गयी.
निदेशक ने कहा कि पेइंग वार्ड शुरू करने के लिए विभाग से नौ डॉक्टर मिलने था, लेकिन अब तक डॉक्टर नहीं आये हैं. ऐसे में रिम्स के ही कुछ डाॅक्टरों को ही इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी. वर्तमान नर्सों की क्षमता से ही कुछ नर्साें को पेईंग वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा.
तत्काल सिलिंडर से मिलेगी सुविधा : पेइंग वार्ड में फिलहाल ऑक्सीजन की पाइप लाइन नहीं बिछी है, लेकिन प्रबंधन तत्काल ऑक्सीजन सिलिंडर से सुविधा मुहैया करायेगी. प्रत्येक वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर रखा जायेगा. पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है.
भर्ती होते समय मरीज को देने होंगे 5000 रुपये
रिम्स निदेशक ने बताया कि पेइंग वार्ड में भर्ती होते वक्त ही मरीज के परिजन से पांच दिन का चार्ज के रूप में 5000 रुपये लिये जायेंगे. अगर इससे कम दिन में ही मरीज की छुट्टी हो जाती है, तो शेष राशि उसे लौटा दी जायेगी. वहीं पांच दिन पूरा होने पर नर्स द्वारा जानकारी दी जायेगी कि आपको आगे का चार्ज जमा करना होगा.
डॉक्टरों को इंसेंटिव
पेइंग वार्ड में मरीज को सारी सुविधा पैसा चुकाने के बाद ही दी जायेगी. रिम्स अपने डॉक्टरों को पेइंग वार्ड में सेवा देने के लिए वेतनमान के अलावा अलग से इंसेंटिव देगा. वहीं, सर्जरी होने पर भी इंसेंटिव मिलेगा. रिम्स प्रबंधन ने अभी इसेंटिव की कीमत तय नहीं की है. इसके अलावा डॉक्टरों का विजिटिंग चार्ज भी मरीज को देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें