रांची: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की जेइइ एडवांस की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा दो पाली में हुई.
परीक्षार्थियों के अनुसार रसायन के प्रश्न आसान व गणित के कठिन थे.
परीक्षा केंद्र पर सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी जमा होने लगे थे. राजधानी में बीआइटी मेसरा, केवी दीपाटोली, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, डीपीएस, संत अलोइस स्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, विवेकानंद विद्या मंदिर, गुरुनानक स्कूल, डीएवी कपिलदव में परीक्षा हुई. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रथम पाली की अपेक्षा द्वितीय पाली का प्रश्न अधिक कठिन था.