Advertisement
झारखंड में कार्यरत एनजीओ और ट्रस्ट के क्रियाकलाप की जांच करायें : रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों और ट्रस्ट के क्रियाकलाप की जांच सक्षम एजेंसी से कराने के निर्देश दिये हैं. शुक्रवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. ज्ञापन देकर राज्य में चल रही गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यकलाप […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों और ट्रस्ट के क्रियाकलाप की जांच सक्षम एजेंसी से कराने के निर्देश दिये हैं. शुक्रवार को राज्यसभा सांसद समीर उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. ज्ञापन देकर राज्य में चल रही गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यकलाप की जांच की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि समाचार पत्रों व स्थानीय लोगों के माध्यम से लगातार कुछ गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही है. उन संगठनों का काम चिंताजनक और जनहित के विरोध में है.
इसी क्रम में संत टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी एनजीओ द्वारा नवजात शिशुओं के बेचे जाने का मामला सामने आया है. संस्था ने पूर्व में भी बच्चे बेचे जाने की बात स्वीकार की है. इस आलोक में राज्य में संचालित की जार ही गैर सरकारी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि के क्रियाकलापों की जांच की जानी चाहिए. गलत कार्यों में संलिप्त संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इससे राज्य की भोली-भाली जनता को ठगा नहीं जा सके.
उनका मानसिक, शारीरिक, आर्थिक व आध्यात्मिक शोषण रुक सके. मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल को मामले की जांच सक्षम एजेंसी से कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद व पूर्व विधायक सुनील सोरेन शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement