27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नागेश्वर महतो को आया होश आज होगी गले की दूसरी सर्जरी

रांची : मेडिका में भर्ती रामगढ़ के गाेला थाना क्षेत्र के सरलाकला निवासी पांच साल का नागेश्वर महतो जिंदगी के लिए जूझ रहा है. फिलहाल, वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. चार दिन से बेहोश नागेश्वर को बुधवार हो होश आ गया, लेकिन डॉक्टरों ने अब भी उसे वेंटिलेटर पर ही रखा […]

रांची : मेडिका में भर्ती रामगढ़ के गाेला थाना क्षेत्र के सरलाकला निवासी पांच साल का नागेश्वर महतो जिंदगी के लिए जूझ रहा है. फिलहाल, वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. चार दिन से बेहोश नागेश्वर को बुधवार हो होश आ गया, लेकिन डॉक्टरों ने अब भी उसे वेंटिलेटर पर ही रखा है.

डॉक्टरों की मानें, तो नागेश्वर के गला की दूसरी सर्जरी गुरुवार को होगी, जिसमें सांस की नली (ट्रैकिया) में ट्यूब डाला जायेगा, ताकि उसे वेंटिलेटर से हटाया जा सके. सांस की नली के अलावा खाने की नली को दुरुस्त किया जायेगा. दूसरी सर्जरी के बाद उम्मीद है कि नागेश्वर को वेंटिलेटर से उतारा जाये.

गौरतलब है कि नागेश्वर महतो आवासीय बाल विकास केंद्र बांदा में एलकेजी का छात्र है. शनिवार को उसका गला कट गया. उसी दिन उसे गंभीर अवस्था में स्कूल के शिक्षकों ने मेडिका में भर्ती कराया था.

मेडिका में डॉ मेजर रमेश दास की देखरेख में बच्चे के गले का अॉपरेशन किया गया. इसके बाद से बच्चा आइसीयू में भर्ती है. परिजनों को आरोप है कि बच्चे की बलि देने का प्रयास किया गया था. वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि टेबल से गिरने की वजह से बच्चे का गला कट गया था.

आवासीय बाल विकास केंद्र बांदा में एलकेजी का छात्र है नागेश्वर

होश में आते ही कांपने लगा था मासूम नागेश्वर

मेडिका अस्पताल में आइसीयू में भर्ती नागेश्वर महतो को बुधवार को होश आ गया था. सूत्रों की मानें, तो होश आते ही बच्चा कांपने लगा था. परिजन ने कहा कि बेरहमी से बच्चे का गला रेता गया था, जिससे वह सहम गया है. एक चिकित्सक ने कहा कि ऐसी स्थिति में बच्चे का मानसिक स्थिति भी बिगड़ जाती है.

अभी वेंटिलेटर पर ही रखा गया है नागेश्वर को

मासूक नागेश्वर महतो को होश आ गया है, लेकिन अभी भी उसे वेंटिलेटर पर ही रखा गया है. गुरुवार को उसकी गले की दूसरी सर्जरी की जायेगी. सांस की नली में ट्यूब डाला जायेगा, ताकि उसे वेंटिलेटर से हटाया जा सके. बच्चे की स्थिति में सुधार हो रहा है.

डॉ (मेजर) रमेश दास, सर्जन, मेडिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें