रांची : विवादों में रहे पाकुड़ और जामताड़ा जिले के एक-एक मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. झारखंड पुलिस एसोसिएशन की मांग पर डीजीपी डीके पांडेय ने यह आदेश जारी किया है. पाकुड़ के निजी स्कूल की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में प्राचार्य को पुलिस ने जेल भेजा था. इस मामले में पाकुड़ थाने में कांड संख्या 60/18 दर्ज किया गया था.
इस मामले में निचली अदालत ने संज्ञान लिया था. पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हुए थे. जबकि जामताड़ा में एक महिला पुलिसकर्मी से यौन शोषण के मामले में आरोपी दो पुलिसकर्मियों के मामले में जामताड़ा के नारायणपुर थाने में कांड संख्या 250/17 दर्ज की गयी थी.
इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था़ मामले को लेकर जामताड़ा एसपी और रेंज आइजी के बीच कार्रवाई को लेकर विवाद की बात कही जा रही थी़