Advertisement
गोला के रहनेवाले पांच साल के बच्चे का गला कटा, परिजनों को शक- बलि देने का किया प्रयास, स्कूल ने कहा, हादसा
राजीव पांडेय/सुरेंद्र जिंदगी और मौत से जूझ रहा है नागेश्वर रांची/गोला : रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र स्थित सरलाकला के रहनेवाले पांच साल के मासूम को गंभीर स्थित में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका गला काटने का प्रयास किया गया था. इससे सांस और खाने की नली क्षतिग्रस्त हो गयी है. बच्चे […]
राजीव पांडेय/सुरेंद्र
जिंदगी और मौत से जूझ रहा है नागेश्वर
रांची/गोला : रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र स्थित सरलाकला के रहनेवाले पांच साल के मासूम को गंभीर स्थित में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उसका गला काटने का प्रयास किया गया था. इससे सांस और खाने की नली क्षतिग्रस्त हो गयी है. बच्चे के परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसकी बलि देने का प्रयास किया गया है. इस कारण बच्चे का गला काटा गया. हालांकि वह किसी तरह बच गया. बच्चा नागेश्वर महतो गोला स्थित बांदा स्कूल के लोअर केजी (एलकेजी) का छात्र है.
स्कूल के हॉस्टल में ही रहता है. बच्चे को शनिवार को ही मेडिका लाया गया था. स्कूल के टीचर ही उसे लेकर आये थे. यहां आनन-फानन में उसका ऑपरेशन किया गया. बच्चे के पिता रोहित लाल महतो ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह रविवार को मेडिका अस्पताल पहुंचा.
स्कूल से सूचना मिली थी कि बच्चा पढ़ाई करते समय क्लास में गिर गया, जिससे उसके गले में चोट आयी है. पर बच्चे को देख कर लगता है कि गिरने से इस तरह की चोट कैसे आ सकती है. इलाज कर रहे डॉक्टरों का भी यही कहना है.
गला काट कर मारने का प्रयास : नागेश्वर महतो की सर्जरी करनेवाले डाॅक्टर मेजर डॉ रमेश दास ने बताया, बच्चे का गला जिस तरह से कटा हुआ है, इससे ऐसा नहीं लगता कि वह क्लास रूम के टेबल से गिरा होगा. गला कटने से सांस की नली व खाने वाली नली क्षतिग्रस्त है. अस्पताल में भर्ती कराते समय स्कूल के टीचर ने बताया था कि बच्चा टेबल से गिर गया था, जिससे गला कटा है.
बच्चे की नाक भी कटी है. ऐसा अनुमान है कि गला काट कर उसे मारने का प्रयास किया गया. बच्चे ने बचने का प्रयास किया, जिससे उसकी नाक भी कट गयी. बाद में दूसरी बार उसका गला काटा गया. उन्होंने बताया कि बच्चे की स्थिति अभी स्थिर है. अभी भी बेहोश है. घाव सूख रहा है.
पिता रोहित लाल महतो बोले गला कटने की बात सुन बेहाेश गया था
बच्चे के पिता रोहित लाल महतो ने बताया कि धान लगाने का समय है, इसलिए पैसा कमाने के लिए धान लगाने बंगाल गया था. पत्नी ने फोन पर नागेश्वर के गला काटने की बात बतायी. सुनते ही मैं बेहोश हो गया.
किसी तरह होश में आया. रविवार को अस्पताल पहुंचा. बच्चे को शाम को देख पाया. देखने से ऐसा नहीं लगता है कि बच्चे के गले में टेबल से गिरने से इतनी गहरी चोट आयी है. संदेह सा लगता है. लगता है कि किसी ने गला काटने का प्रयास किया है.
तीन माह पहले ही कराया था स्कूल में नामांकन
रोहित लाल ने बताया कि उसने बच्चे को बेहतर शिक्षा के लिए बांदा स्कूल में नौ अप्रैल 2018 का नामांकन कराया था. नामांकन एलकेजी में हुआ. उसे हॉस्टल में छोड़ कर आये. एक दिन बच्चे से मिलने गये, तो उसकी शर्ट का (हाथ के पास का भाग) कुछ हिस्सा कटा हुआ था. हमने पूछा कि ऐसा क्यों हुआ है, तो शिक्षकों ने बताया कि ऐसा हो गया होगा. अगली बार मोजा कटा हुआ था, तभी संदेह हो गया था.
क्या कहता है स्कूल
गिरने से हुआ घायल
गला रेतने का प्रयास नहीं
नागेंद्र महतो गिरने से घायल हुआ है. उसे अविलंब अस्पताल पहुंचाया गया. घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है. घटना की सूचना बच्चे के माता-पिता को दे दी गयी है. वे अस्पताल में ही हैं. छात्र के इलाज का खर्च विद्यालय प्रबंधन उठा रहा है. गला रेतने की कोई घटना नहीं हुई.
– धर्मनाथ महतो, प्रधानाध्यापक,
आवासीय बाल विकास केंद्र, बांदा
परिजनों और डॉक्टरों को शक
टेबल से गिरने से इतनी गहरी नहीं लग सकती चोट
धारदार हथियार से बच्चे के गला को काटने का किया गया प्रयास, सांस व खाने की नली क्षतिग्रस्त
नाक पर भी आयी है चोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement