Advertisement
बेड़ो : वज्रपात से वृद्ध की मौत
बेटी-दामाद के घर बोदा गांव आया था असरो निवासी मंगरा महली बेड़ो में वज्रपात की अलग-अलग घटना में पांच पशुअों की भी मौत बेड़ो : प्रखंड के बोदा गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से असरो गांव निवासी मंगरा महली (58 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगरा महली दामाद […]
बेटी-दामाद के घर बोदा गांव आया था असरो निवासी मंगरा महली
बेड़ो में वज्रपात की अलग-अलग घटना में पांच पशुअों की भी मौत
बेड़ो : प्रखंड के बोदा गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से असरो गांव निवासी मंगरा महली (58 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगरा महली दामाद के घर आया था. वह घर के समीप ही बैठा हुआ था.
इसी दौरान घर के बगल स्थित पीपल के पेड़ पर बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीण उसे बेड़ो अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजन मंगरा महली के शव को उसके पैतृक गांव असरो ले गये. इधर, टिकराटोली घाघरा गांव में वज्रपात से किसान पंचू बाड़ा के एक बकरी व एक बैल की मौत हो गयी. जबकि एक बैल घायल हो गया.
पंसस रमेश उरांव ने सीअो से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं करांजी जराटोली गांव में वज्रपात से इसराइल अंसारी के दो व जहूरन खातून के एक पशु की मौत हो गयी. मुखिया साजर तिर्की ने पीड़ितों को सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का अाश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement