21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कल्याण विद्यालयों के 236 में से 66 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास

कल्याण विद्यालयों का आइए का रिजल्ट पिछड़ी जाति अावासीय बालिका विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया रांची : कल्याण विभाग के अावासीय विद्यालयों के कुल 236 छात्र-छात्राएं इंटर कला (अाइए) की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 215 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है. कुल 66 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की […]

कल्याण विद्यालयों का आइए का रिजल्ट
पिछड़ी जाति अावासीय बालिका विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
रांची : कल्याण विभाग के अावासीय विद्यालयों के कुल 236 छात्र-छात्राएं इंटर कला (अाइए) की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 215 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है. कुल 66 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है. यह कुल परीक्षार्थियों का लगभग 31 फीसदी है. पिछड़ी जाति अावासीय बालिका विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. यहां की 28 छात्राअों में से 22 को प्रथम श्रेणी मिली है.
वहीं, एकलव्य मॉडल विद्यालय तोरसिंदुरी, चाईबासा के भी कुल 28 परीक्षार्थियों में से 21 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षापास की है. इनकी तुलना में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, इंदरबनी दुमका तथा एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह, साहेबगंज का प्रदर्शन खराब रहा है. यहां के क्रमश: 36 व 14 बच्चे आइए की परीक्षा में शामिल हुए थे. यहां किसी को 60 फीसदी या अधिक अंक नहीं मिला है. गौरतलब है कि कल्याण विभाग कुल 132 आवासीय विद्यालयों का संचालन करता है.
इनमें प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालय शामिल हैं. कुल नौ प्लस-टू अावासीय विद्यालयों में कला (आइए) की पढ़ाई होती है. इनमें से अाठ में साइंस स्ट्रीम भी है. यहां के कुल 191 बच्चे आइएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 158 उत्तीर्ण हुए थे तथा 51 ने फस्ट डिवीजन से परीक्षा पास की थी. एक का अंक 75 फीसदी से अधिक था.
दसवीं का परिणाम भी था बेहतर : कल्याण विभाग के कुल 58 उच्च विद्यालय हैं. यहां के कुल 1775 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इनमें से 1382 पास हुए थे तथा 801 को 60 फीसदी या इससे अधिक अंक मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें