Advertisement
रांची : रिम्स की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
रांची : रिम्स में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को उपनिदेशक गिरिजाशंकर प्रसाद ने सफाई एजेंसी और पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपनिदेशक ने कहा कि अस्पताल परिसर में जहां-तहां कचरा पड़ा रहता है. सेंट्रल इमरजेंसी […]
रांची : रिम्स में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. गुरुवार को उपनिदेशक गिरिजाशंकर प्रसाद ने सफाई एजेंसी और पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान उपनिदेशक ने कहा कि अस्पताल परिसर में जहां-तहां कचरा पड़ा रहता है. सेंट्रल इमरजेंसी के बाथरूम का ड्रेनेज भी जाम रहता है. संबंधित विभाग के अधिकारी सफाई एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर तत्काल कचरे को एक जगह जमा करायें और इसे हटाने की व्यवस्था करें. उपनिदेशक ने ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया, ताकि परिसर में गंदगी और बदबू न रहे.
पेयजल, भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं पर भी हुई चर्चा : बैठक में पेयजल, भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
उपनिदेशक ने पीएचइडी के अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में सुबह छह बजे से ही मरीजों का आना शुरू हो जाता है, जिसके बाद सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में पानी की अापूर्ति सुबह आठ बजे की जगह सुबह छह बजे सुनिश्चित करायें. ताकि, अस्पताल की साफ-सफाई की जा सके. सफाई कार्य में लगे एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि भवन के तोड़-फोड़ व मरम्मत के दौरान जो सामग्री निकलती है, उसे अस्पताल परिसर में ही जहां-तहां रख दिया जाता है.
इससे गंदगी एवं जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस पर प्रबंधन ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि भवन के तोड़-फोड़ के दौरान निकली सामग्री काे रिम्स परिसर में किसी स्थान को चिह्नित कर सामग्री फेंका जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement