रांची : मिशन चौक से लेकर प्लाजा चौक और इस्ट जेल रोड तक की सभी स्ट्रीट लाइटें चोरी हो चुकी हैं. ऐसे में शाम ढलते ही इस सड़क पर अंधेरा पसर जाता है. असामाजिक तत्व इस अंधेरे का फायदा उठाते हैं.
Advertisement
सभी स्ट्रीट लाइट चोरी, शाम ढलते ही पसर जाता है अंधेरा
रांची : मिशन चौक से लेकर प्लाजा चौक और इस्ट जेल रोड तक की सभी स्ट्रीट लाइटें चोरी हो चुकी हैं. ऐसे में शाम ढलते ही इस सड़क पर अंधेरा पसर जाता है. असामाजिक तत्व इस अंधेरे का फायदा उठाते हैं. पूर्व स्थानीय पार्षद और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी रह चुके राजेश कुमार गुप्ता […]
पूर्व स्थानीय पार्षद और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी रह चुके राजेश कुमार गुप्ता छोटू ने बताया कि यहां 49 स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थीं, लेकिन सब चोरी हो गयी. अब यहां पूरी तरह अंधेरा रहता है और इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने प्रतिबंधित मांस फेंककर शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है. यदि यहां रोशनी रहती, तो शायद ऐसा न होता. उन्होंने बताया कि आसपास 30 से अधिक शैक्षणिक संस्थान हैं.
पॉलिटेक्निक कॉलेज, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, संत अन्ना स्कूल और संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं का हमेशा इस सड़क से गुजरना होता है. न्यूक्लिस मॉल जाने के लिए इस सड़क का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है. बावजूद इसके यहां रोशनी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाये गये हैं. कुछ प्रतिष्ठानों में कैमरे लगे हैं. प्रशासन इसे खंगाले, तो संभवत: दोषी की पहचान हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement