24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोचांग घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद का मार्च

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने खूंटी के कोचांग में हुई घटना के विरोध में प्रांत के सह मंत्री आशुतोष सिंह के नेतृत्व में जिला स्कूल मैदान से राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में लगभग 400 विद्यार्थी शामिल थे. विद्यार्थियों ने पत्थलगड़ी की आड़ में चर्च प्रेरित संगठनों के द्वारा जनजातीय […]

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने खूंटी के कोचांग में हुई घटना के विरोध में प्रांत के सह मंत्री आशुतोष सिंह के नेतृत्व में जिला स्कूल मैदान से राजभवन तक आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में लगभग 400 विद्यार्थी शामिल थे.
विद्यार्थियों ने पत्थलगड़ी की आड़ में चर्च प्रेरित संगठनों के द्वारा जनजातीय शोषण का आरोप लगाया. इस मौके पर परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि पत्थलगड़ी की आड़ में दुराचार अभाविप को स्वीकार नहीं है. चर्च एवं नक्सली राज्य को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. खूंटी की घटना सामान्य नहीं है. चर्च प्रेरित असामाजिक तत्व पत्थलगड़ी की आड़ में झारखंड की अस्मिता के साथ खेलने का जघन्य अपराध कर रहे हैं. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक मुंडा ने कहा कि खूंटी में चर्च की सच्चाई सबके सामने है.
आज उनके द्वारा पत्थलगड़ी की आड़ में जनजातियों का शोषण खुलेआम किया जा रहा है. आक्रोश मार्च के बाद अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया. इस मौके पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री बबन बैठा, मोनू, विवेक कुमार, मंतोष कुमार, आकाश सिंह, प्रशांत शेखर, आराधना कुमारी, मधु कांटीवाल, दुर्गेश कुमार, नागमणि कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें