Advertisement
रांची : धर्मसमाजियों के लिए मीडिया और उसकी ताकत को समझना जरूरी
रांची : फादर जस्टिन तिर्की एसजे ने कहा कि मीडिया के सही इस्तेमाल के लिए इसकी मूल अवधारणा को समझना महत्वपूर्ण है़ यह स्वयं में तटस्थ होता है़ इसका इस्तेमाल ही इसे अच्छा या बुरा बनाता है़ इसलिए धर्मसमाजियों के लिए मीडिया को और इसकी ताकत को समझना जरूरी है़ वह सोमवार को एसडीसी सभागार, […]
रांची : फादर जस्टिन तिर्की एसजे ने कहा कि मीडिया के सही इस्तेमाल के लिए इसकी मूल अवधारणा को समझना महत्वपूर्ण है़ यह स्वयं में तटस्थ होता है़ इसका इस्तेमाल ही इसे अच्छा या बुरा बनाता है़ इसलिए धर्मसमाजियों के लिए मीडिया को और इसकी ताकत को समझना जरूरी है़ वह सोमवार को एसडीसी सभागार, पुरूलिया रोड में मसीही ईशशास्त्र का अध्ययन करनेवाले छात्रों को स्मार्ट फोन व अन्य गैजेट्स के सही इस्तेमाल के बारे में बता रहे थे़
उन्होंने कहा कि मीडिया के निर्माण से जुड़ी बातों को समझना होगा़ अखबार, चैनलों का नजरिया समझने के लिए उसके पीछे की बातें, जैसे उसके मालिक, राजनैतिक झुकाव आदि के बारे में भी जानना चाहिए़
यदि कलीसिया की मीडिया है, तो यह दया, क्षमा, प्रेम आदि से जुड़ी बातें प्रसारित करेगी़ किसी समाचार को आगे प्रसारित करने से पहले उसकी जांच अवश्य करे़ं उन्होंने कहा कि मीडिया का मूल मकसद लोगों में मेल-मिलाप व सामंजस्य बढ़ाना हो़
सोमवार को रांची आर्चडायसिस के इतिहास, आर्चडायसिस का वर्तमान परिदृश्य, आत्मानुशासन व समय प्रबंधन व हमारी आध्यात्मिकता विषय पर भी जानकारी दी गयी़ मौके पर फादर रौशन तिड़ू और फादर रायमन भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement