36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो खेमों में बंटी कांग्रेस, प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नेताओं ने खोला मोर्चा

रांची : प्रदेश कांग्रेस दो खेमों में बंट गयी है, जिसका असर दिखने लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति व प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी पार्टी नेताओं के निशाने पर […]

रांची : प्रदेश कांग्रेस दो खेमों में बंट गयी है, जिसका असर दिखने लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति व प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी पार्टी नेताओं के निशाने पर रहे.

वरिष्ठ नेताओं ने खुल कर प्रभारी व अध्यक्ष को कोसा. यही नहीं बोकारो में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन इनके खिलाफ आवाज उठी. इस कारण एक दिन में ही प्रशिक्षण शिविर को खत्म कर देना पड़ा. इधर, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की ओर से शनिवार को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें प्रदेश के 25 वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था, लेकिन पार्टी के आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया. इनका कहना है कि वे अपनी बात सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कहेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अगर इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व का हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो पार्टी में फूट की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
प्रभारी की बैठक में जो नेता नहीं शामिल हुए : पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, ददई दुबे, राजेंद्र सिंह, मन्नान मल्लिक, मनोज यादव व केएन त्रिपाठी़
क्या है वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की वजह
चुनाव के डेढ़ साल पहले ही हेमंत सोरेन को नेता प्रोजेक्ट कर दिया गया.
प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष अदूरदर्शिता का परिचय दे रहे, कार्यकर्ताओं में नाराजगी.
दूसरे दलों से आये नेताओं को संगठन में दी गयी तरजीह.
प्रदेश अध्यक्ष के पास संगठन चलाने का अनुभव नहीं, कांग्रेस पार्टी को पिछलग्गू बना दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस व विज्ञप्ति की पार्टी बना दिया गया, फील्ड में नहीं हो रहे कार्यक्रम
प्रदेश स्तर पर प्रभारी समेत नौ प्रवक्ता, फिर 31 जोनल प्रवक्ता बनाये जाने का क्या औचित्य
जहां संगठन मजबूत व पार्टी जीत सकती है, उसकी सूची बना कर दें
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शनिवार को नयी दिल्ली में हुई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह व सह प्रभारी उमंग सिंघार भी मौजूद थे.
गठबंधन के विषय पर नेताओं का कहना था कि इसके लिए कुछ लोगों को अधिकृत किया जाना चाहिए. इस पर प्रभारी ने कहा कि आप लोग जिम्मेवार नेता हैं और पार्टी के प्रति आपकी भी जवाबदेही बनती है. अभी गठबंधन के पूर्व संगठन की मजबूती के लिए विधानसभा प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं. जिन क्षेत्रों में पार्टी विजय हासिल कर सकती है और जहां संगठन मजबूत है, इसकी सूची बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को सुपुर्द करें. इसके बाद गठबंधन के तहत निर्णयों के लिए लोगों को अधिकृत किया जायेगा.
बैठक में संगठन, अनुशासन, आंदोलन, भविष्य की रणनीति, गठबंधन सहित सभी मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया.प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में जिला संगठन में हुए फेरबदल एवं विधानसभा प्रभारियों के मनोनयन का सभी नेताओं ने एक स्वर में स्वागत किया. वरिष्ठ नेताओं का मानना था कि इन सभी मुद्दों पर बयानबाजी पार्टी हित में नहीं है.
इसका कार्यकर्ताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो संगठन के लिए लाभप्रद नहीं है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक सुखदेव भगत, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू, रामेश्वर उरांव, तिलकधारी सिंह, ओपी लाल, केएन झा, सरफराज अहमद, चित्रसेन सिंकू, देवेंद्रनाथ चांपिया, जोनल कोआर्डिनेटर केशव महतो कमलेश, रमा खलखो, अशोक चौधरी, सुल्तान अहमद व भीम कुमार शामिल थे.
दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में बोले प्रदेश प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें