रांचीः एचइसी प्रबंधन ने बिना टेंडर के ही हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन नेता के पुत्र को चेकपोस्ट के पास दुकान का आवंटन कर दिया है. सूत्रों की मानें, तो यदि प्रबंधन टेंडर निकाला होता, तो इसका लाभ बेरोजगारों को मिलता. उक्त दुकान में पिछले माह से सुधा डेयरी के उत्पाद की बिक्री की जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने इस दुकान का आवंटन प्रतिमाह सात हजार रुपये किराये पर किया है. इसके लिए 70 हजार रुपये अग्रिम राशि भी ली गयी है.
इस संबंध में हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री भवन सिंह ने कहा कि यदि प्रबंधन ने दुकान का आवंटन बिना टेंडर किया है, तो गलत है. कोई भी आवंटन नियम से होना चाहिए. पूर्व में जो भी दुकान लीव लाइसेंस पर दिया गया है, जो प्रक्रिया के तहत है.
मालूम हो कि पूर्व में इस जगह (चेक पोस्ट) का उपयोग एचइसी के प्रवेश और निकासी करनेवाले बड़े वाहनों की चेकिंग के किया जाता था. वहां पर सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती रहती थी. एचइसी की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण चेकपोस्ट से सीआइएसएफ के जवानों को हटा दिया गया. इस कारण लंबे समय से चेक पोस्ट के लिए बना कमरा बंद था.